बता दें कि आयशा टाकिया ने सोचा ना था, दिल मांगे मोर, कैश, दे ताली, नक्शा, डोर,पाठशाला, सलाम-ए-इश्क, फूल एन फाइनल, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2011 में आई फिल्म मोड में नजर आई थी। फिर वे अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई। फिर एक दिन खबर आई कि उन्होंने शादी कर ली है।