ताहिरा और आयुष्मान के नजदीक आने को लेकर अपारशक्ति बताते हैं कि चूंकि दोनों के घरवाले फैमिली फ्रेंड थे तो ऐसे में एक दिन आयुष्मान के पिता ने ताहिरा की फैमिली के साथ डिनर करने की बात कही और इसके बारे में दोनों में से किसी को भी नहीं पता, जब दोनों की मुलाकात डिनर पर हुई तो वो एक-दूसरे को देखकर शॉक्ड रह गए।