बिग बॉस के घर तहलका मचाने आ रही है बी-ग्रेड फिल्मों की ये एक्ट्रेस, 7 साल पहले हुई शादी पर छोड़ चुका है पति

Published : Oct 05, 2020, 07:46 PM IST

मुंबई। बिग बॉस सीजन (Bigg Boss) 14 में अब तक कुल 11 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हु़ई, जिनमें से 4 को तूफानी सीनियर्स यानी (हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान) ने रिजेक्ट कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शो में चार और कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिनमें से एक बी-ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस सपना सप्पू (Sapna Sappu) का नाम भी शामिल है। सपना सप्पू 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें दर्शकों ने ज्यादातर बोल्ड फिल्मों में हुस्न के जलवे बिखेरते देखा है।

PREV
19
बिग बॉस के घर तहलका मचाने आ रही है बी-ग्रेड फिल्मों की ये एक्ट्रेस, 7 साल पहले हुई शादी पर छोड़ चुका है पति

सपना ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में मिथुन की फिल्म गुंडा से की थी। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने मिथुन की बहन का किरदार निभाया था। 

29

सपना सप्पू इसके बाद बी ग्रेड फिल्मों के डायरेक्टर कांति शाह की कई फिल्मों में नजर आईं थीं। इन फिल्मों में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं। 

39

सपना ने करीब 250 से ज्यादा हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम किया है। सपना सप्पू फिलहाल वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। इनमें वह न्यूड सीन तक दे चुकी हैं। 

49

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सपना सप्पू काफी विवादों में रही हैं। उन्होंने 2013 में गुजरात के एक बिजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया था। 

59

एक इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि उनके पति ने उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को देख कर शादी की और अपना मतलब निकलते ही छोड़ दिया। शादी के बाद उन्होंने फिल्में करनी भी बंद कर दीं। 

69

सपना के मुताबिक पति से अलग होने के बाद उन्हें मुंबई में रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई। उनके पास कोई काम नहीं था। एक वक्त वो खुदकुशी के बारे में सोचने लगी थीं। हालांकि, बाद में अपने बेटे की खातिर उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया। 
 

79

सपना का एक बेटा है, जिसका नाम शौर्य है। सपना के मुताबिक पति ने उनका सब कुछ रख लिया। जब वह मुंबई लौटीं तो उन्हें अपने बच्चे की परवरिश के लिए गलत काम करना पड़ा।

89

सपना के मुताबिक, फिलहाल उन्होंने अपने पति से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दी हुई है। सपना ने टीवी सीरियल 'जाए कहां' में भी काम किया। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।  

99

सपना सप्पू इस सच्चाई से वाकिफ हैं कि वो बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन नहीं हैं। इसका उन्हें कोई गम भी नहीं हैं। वो इस सच्चाई को स्वीकार कर चुकी हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं।
 

Recommended Stories