बी प्राक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'ओह माय गॉड इसे टाइप करते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं.. उफ्फ मैं एक नन्हे लड़के का पिता बन गया हूं। दोस्तों मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं अपनी पत्नी को, अपनी क्वीन को इतने प्यार के लिए। मैं पिछले 9 महीने से तुम्हें देख रहा हूं मीरू जो तुमने सहा है वो दर्द, वो बिना नींद की रातें, ये कोई भी नहीं कर सकता सिवाए एक मां के, जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है।'