रक्षाबंधन पर एक ही फ्रेम में दिखी बच्चन फैमिली, आराध्या ने भाई को बांधी राखी तो ऐश्वर्या ने की मदद

Published : Aug 16, 2019, 01:10 PM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 03:08 PM IST

मुंबई। 15 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने परिवार के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। बच्चन फैमिली ने साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया।  आराध्या ने जहां अपने भाई अगस्त्य नंदा को राखी बांधी, वहीं ऐश्वर्या राय ने भाई आदित्य को राखी बांधकर फेस्टिवल सेलिब्रेट किया। श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने भी अपने- अपने भाइयों को राखी बांधी। ऐश्वर्या ने राखी सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिनमें पूरी बच्चन फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आ रही है।

PREV
110
रक्षाबंधन पर एक ही फ्रेम में दिखी बच्चन फैमिली, आराध्या ने भाई को बांधी राखी तो ऐश्वर्या ने की मदद
राखी पर पूरी बच्चन फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आई। इस दौरान अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली, अगस्त्य पोज देते नजर आए।
210
आराध्या ने अपने भाई अगस्त्य नंदा की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान एश्वर्या आरध्या की मदद करती नजर आई।
310
नव्या नवेली नंदा अपने भाई अगस्त्य और आराध्या के साथ। तीनों एक ही फ्रेम में नजर आए।
410
आराध्या भाई अगस्त्य के साथ मस्ती करती नजर आईं। रक्षाबंधन पर आराध्या ने रेड और क्रीम कलर की ड्रेस पहनी।
510
बच्चन फैमिली के बाद ऐश्वर्या ने अपने मायके में भी राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया। तस्वीर में उनके भाई आदित्य, भाभी श्रीमा राय, मां वृंदा और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं।
610
आराध्या अपने कजिन्स विहान और अन्य के साथ बेहद क्यूट लग रही हैं।
710
भाई आदित्य राय के साथ ऐश्वर्या राय।
810
मां वृंदा और भाई आदित्य के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन।
910
भाई अगस्त्य के साथ पोज देतीं आराध्या बच्चन।
1010
रक्षाबंधन पर बच्चन फैमिली एक ही फ्रेम में दिखी। बांए से अमिताभ बच्चन, जया, अगस्त्य, श्वेता, नव्या नवेली, ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या।

Recommended Stories