बता दें कि 23 साल की अविका ने सिर्फ फैमिली शो में ही काम नहीं किया है, बल्कि बतौर कंटेस्टेंट 'इंडियाज गॉट टैलेंट- सीजन 1',(2009), 'किचन चैंपियन' (2010) और 'झलक दिखला जा-5' (2012) में भी नजर आ चुकी हैं। अविका को हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाएं आती हैं।