खुद से 18 साल बड़े शख्स के साथ अफेयर की खबरों से परेशान थी बालिका वधू की एक्ट्रेस, दिखने लगी ऐसी

Published : Jun 29, 2020, 08:51 PM ISTUpdated : Jun 29, 2020, 09:04 PM IST

मुंबई। टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अविका गौर 23 साल की हो गई हैं। अविका का जन्म 30 जुलाई 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ। उनके पिता समीर गौर इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस एजेंट हैं, जबकि मां चेतना गौर हाउसवाइफ हैं। अविका ने मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। अविका जब महज 11 साल की थीं, तभी उन्हें 'बालिका वधू' में काम करने का मौका मिल गया था। इस सीरियल के बाद अविका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि एक समय खुद से 18 साल बड़े एक्टर के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। 

PREV
110
खुद से 18 साल बड़े शख्स के साथ अफेयर की खबरों से परेशान थी बालिका वधू की एक्ट्रेस, दिखने लगी ऐसी

अविका बचपन से ही फैशन शो में हिस्सा लेती आ रही हैं। साल 2007 में लेक्मे फैशन वीक के दौरान उन्हें बच्चों के ब्रांड जिनी और जॉनी के लिए बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड दिया गया था। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी।

210

2008 में कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' से उन्होंने छोटे परदे पर कदम रखा। दो साल तक लगातार वे इस शो का हिस्सा रहीं और ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रहीं। इससे  पहले अविका 2008 में ही 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका अदा कर चुकी थीं। 

310

इस सीरियल के बाद अविका को 2011 में 'ससुराल सिमर का' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने रोली का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया। इस सीरियल में अविका ने 14 साल की उम्र में एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था, जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे।

410

शो में काम करने के 2 साल बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं। उस वक्त अविका 16 साल की थीं, जबकि मनीष की उम्र 34 साल थी। एक इंटरव्यू में अविका ने कहा था कि मैं और मनीष अच्छे दोस्त हैं और हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं। 

510

अविका के मुताबिक, न सिर्फ हमारे अफेयर की खबरें उड़ीं बल्कि हमारे दो बच्चे होने का दावा भी किया जाने लगा था। रिपोर्ट्स में कहा जाता था कि हमनें उन्हें छुपाकर रखा है। इस तरह की खबरों से मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार रहने लगी थी।

610

अविका के मुताबिक, शुरुआत में इन अफवाहों पर ध्यान ज्यादा जाता था। यहां तक कि हमने इनकी वजह से एक-दूसरे से बात तक बंद कर दी थी। हम एक-दूसरे को अवॉयड करने लगे थे। लेकिन लोगों ने हमें लिंक करना बंद नहीं किया। इसके बाद हमने फिर से दोस्त बनने का फैसला किया। हमारे बीच किसी तरह का रोमांटिक इन्वॉल्वमेंट नहीं है।

710

बता दें कि 23 साल की अविका ने सिर्फ फैमिली शो में ही काम नहीं किया है, बल्कि बतौर कंटेस्टेंट 'इंडियाज गॉट टैलेंट- सीजन 1',(2009), 'किचन चैंपियन' (2010) और 'झलक दिखला जा-5' (2012) में भी नजर आ चुकी हैं। अविका को हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाएं आती हैं। 

810

छोटे परदे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अविका को भले ही बतौर लीड एक्ट्रेस अब तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं मिली है, लेकिन वे 'मॉर्निंग वॉक' (2009), 'पाठशाला' (2010) और 'तेज' (2012) में छोटे-छोटे किरदार निभा चुकी हैं। 

910

इसके अलावा उन्होंने 'Uyyala Jampala'(2013) से तेलुगु सिनेमा में एंट्री की है। उन्होंने लक्ष्मी रावे मा इन्तिकी, सिनेमा चोपिस्था मावा, केयर ऑफ फुटपाथ 2, मांजा और राजू गरी गढ़ी 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

1010

पिता समीर और मां चेतना के साथ अविका गौर।

Recommended Stories