अपने गानों के चलते बुरे फंसे बांग्लादेशी हीरो अलोम, कभी शाहरुख़ खान को अपना फैन बताकर वायरल की थी SELFIE

Published : Aug 07, 2022, 08:13 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्लादेश के फ्रीलांस म्यूजिक वीडियो मॉडल, एक्टर और सिंगर हीरो अलोम (Hero Alom) की मानें तो पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उन्हें क्लासिक गानों पर परफॉर्म करने से रोका गया और एक माफ़ी बॉन्ड पर साइन करने के लिए कहा गया। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर और बांग्लादेश के राष्ट्रकवि काजी नजरूल इस्लाम के गानों को लेकर हुआ। पुलिस को अलोम के इन गानों की सिंगिंग का लहजा और उनकी आवाज़ पसंद नहीं आई। बता दें कि ये वही अलोम हैं, जिन्होंने 2017 में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ अपनी मॉर्फ़ सेल्फी साझा कर उन्हें अपना फैन बताया था, जो तेजी से वायरल हो गई थी। पढ़िए अलोम ने क्या कुछ बताया और कैसे उनका नाम हीरो अलोम पड़ गया....

PREV
16
अपने गानों के चलते बुरे फंसे बांग्लादेशी हीरो अलोम, कभी शाहरुख़ खान को अपना फैन बताकर वायरल की थी SELFIE

एक बातचीत में आलोम ने कहा, "पुलिस ने मुझे सुबह 6 बजे उठा लिया और लगभग 8 घंटे तक हिरासत में रखा। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने रवीन्द्रनाथ और नजरूल के गाने क्यों गाए?" ढाका के चीफ डिटेक्टिव हारून उर रशीद ने रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा कि अलोम ने गीत गाने और अपने वीडियो में बिना अनुमति पुलिस की वर्दी पहनने के लिए माफ़ी मांग ली है।

26

बकौल हारून, "हमें उनके खिलाफ काफी शिकायतें मिली थीं। उन्होंने गाने की पारंपरिक शैली को पूरी तरह बदल दिया था। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे फिर कभी यह गलती नहीं करेंगे।" 

36

दूसरी ओर ढाका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर फारूक हुसैन ने अलोम के उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उन पर अपना नाम बदलने का दबाव बनाया गया है। बकौल फारुक , "वे इस तरह के कमेंट सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कर रहे हैं।"
 

46

पूरे घटनाक्रम के बाद अलोम ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वे सलाखों के पीछे नज़र आ रहे हैं और दुखी होते हुए कह रहे हैं कि उन्हें फांसी होने वाली है। 

56

अलोम के साथ जो कुछ हुआ, उससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज़ हैं। वे इसे उनके व्यक्तिगत अधिकारों पर हमला बता रहे हैं। मसलन एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "मैं आपके गाने और एक्टिंग का फैन नहीं हूं, लेकिन अगर आपकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है तो मैं इसके खिलाफ खड़ा हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "टूटना नहीं है। आप हीरो हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। आप असली हीरो हैं।"

66

अलोम की मानें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और वे 2018 में  बांग्लादेश के संसदीय चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें उन्हें 638 वोट मिले थे। उनके मुताबिक़, अपने गृह जिले बोगरा  में पॉपुलर होने के बाद उन्होंने अपने नाम के साथ हीरो जोड़ लिया। वे कहते हैं कि मैं यह नाम कभी नहीं छोड़ूंगा।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories