Bappi Lahiri Last Rites: बेटे ने दिया बप्पी दा की अर्थी को कंधा, फूट-फूटकर रोई पत्नी और बेटी

Published : Feb 17, 2022, 10:42 AM IST

मुंबई. म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया था। वे लंबे से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पवनहंस शमशान घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा घर से निकाली गई। उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri)ने पापा की अर्थी का कंधा दिया। बप्पी दा को अंतिम विदाई देते हुए उनकी पत्नी चित्रानी और बेटी रीमा फूट-फूटकर रोई। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे ट्रक में रखकर शमशान घाट ले जाया जाएगा। उनके घर रिश्तेदार और सेलेब्स का आना शुरू हो चुका है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स भी मौजूद है। आपको बता दें कि चूंकि उनका बेटा लॉस एंजेलिस में रहता है और इतनी जल्दी मुंबई नहीं पहुंच सकता था, इसलिए परिवारवालों से स्टेटमेंट जारी कर बताया था बप्पी दा का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। नीचे देखें बप्पी दा की अंतिम यात्रा की फोटोज...

PREV
18
Bappi Lahiri Last Rites: बेटे ने दिया बप्पी दा की अर्थी को कंधा, फूट-फूटकर रोई पत्नी और बेटी

बता दें कि बप्पी दा एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया था कि आधी रात को ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनका निधन हो गया। 

28

पापा बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को कंधा देते वक्त बेटा बप्पा लाहिड़ी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। वे अपने पापा को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। 

38

बप्पी लाहिड़ी की अंतिम यात्रा उनके घर से शुरू हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिवारवालें मौजूद थे। उनका पोता भी काफी इमोशनल नजर आया।

48

पापा बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को कंधा देते बेटा बप्पा लाहिड़ी। इस दौरान परिवारवालों के अलावा कई रिश्तेदार और पड़ोसी भी मौजूद थे। सभी की आंखें नम थी। 

58

बता दें कि बप्पी दा का अंतिम संस्कार पवनहंस शमशान घाट पर किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखकर अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

68

बता दें कि बप्पी दा की अंतिम यात्रा निकालने के लिए ट्रक को फूलों से सजाया गया। इसी में उनके पार्थिव शरीर को रखकर ले जाएगा।

78

बप्पी दा के जाने से फैन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी शोक में है। उनके घर कई सेलेब्स अंतिम दर्शन करने भी पहुंचे। 

Recommended Stories