दरअसल, चेन्नई की फिल्मसिटी में विजय (Thalapathy Vijay) की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था। शूटिंग के दौरान जब विजय ब्रेक लेकर रिलैक्स कर रहे थे, तभी उनके पास एक लड़की आई और उसने अपना नाम संगीता सूर्णलिंगम बताया। विजय ने भी उससे बातें कीं, लेकिन पहली ही नजर में वो विजय को पसंद आ गईं।