बेहद खूबसूरत है Beast के हीरो थलापति विजय की पत्नी, 23 साल पहले की शादी; अब हैं 2 बच्चों के पिता

Published : Apr 13, 2022, 12:41 PM IST

मुंबई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और साउथ मे थलापति विजय के नाम से मशहूर एक्टर जोसेफ विजय (Joseph Vijay) की फिल्म बीस्ट (Beast) 13 अप्रैल को रिलीज हो गई है। बता दें कि बीस्ट थलापति विजय की 65वीं फिल्म है और वो इसमें सुपर स्पाई का रोल निभा रहे हैं, जो आतंकवादियों का सफाया करता है। वैसे, विजय के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके बीवी-बच्चों के बारे में कम ही जानकारी है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं विजय की फैमिली के बारे में। 

PREV
19
बेहद खूबसूरत है Beast के हीरो थलापति विजय की पत्नी, 23 साल पहले की शादी; अब हैं 2 बच्चों के पिता

1992 में फिल्म 'नालय्या थीरपू' से डेब्यू करने वाले विजय ने अब तक कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया है। इनमें नयनतारा से लेकर काजल अग्रवाल और सामंथा रूथ प्रभु तक कई हीरोइनें शामिल हैं। 

29

हालांकि, रियल लाइफ की बात करें तो थलापति विजय (Thalapathy Vijay) किसी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि अपनी ही एक फैन को दिल दे बैठे थे। विजय की ये फैन ही अब उनकी पत्नी बन चुकी है। विजय ने 23 साल पहले 1998 में संगीता सूर्णलिंगम से शादी की। 

39

1996 में विजय (Thalapathy Vijay) ने फिल्म 'पूवे उनक्कगा' में काम किया। इस मूवी में विजय की चौतरफा तारीफ हुई। संगीता पहले से ही विजय की फैन थीं। जब ये बात उन तक पहुंची तो वो विजय से मिलने के लिए फिल्म की शूटिंग पर ही पहुंच गईं। 

49

दरअसल, चेन्नई की फिल्मसिटी में विजय (Thalapathy Vijay) की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था। शूटिंग के दौरान जब विजय ब्रेक लेकर रिलैक्स कर रहे थे, तभी उनके पास एक लड़की आई और उसने अपना नाम संगीता सूर्णलिंगम बताया। विजय ने भी उससे बातें कीं, लेकिन पहली ही नजर में वो विजय को पसंद आ गईं। 

59

इस मुलाकात के बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगीं। सालभर बाद विजय ने संगीता को अपने घर इनवाइट किया। इसके बाद विजय ने अपने पेरेंट्स से संगीता को मिलवाया। विजय के पेरेंट्स फौरन समझ गए कि ये वही लड़की है, जो उनके बेटे की डाय हार्ड फैन है। 

69

इसके बाद विजय (Thalapathy Vijay) के पापा ने संगीता से बात करते हुए पूछा- क्या तुम मेरे बेटे से शादी के लिए राजी हो। ये बात सुनते ही संगीता ने हां कह दी। इसके बाद विजय के पेरेंट्स ने लंदन में रहने वाले संगीता के माता-पिता से मुलाकात कर बात को आगे बढ़ाया। 

79

बाद में 25 अगस्त, 1999 को संगीता और विजय हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। विजय क्रिश्चियन हैं, जबकि संगीता हिंदू। ऐसे में विजय ने संगीता के रीति-रिवाज के मुताबिक हिंदू परंपरा से शादी की। शादी के बाद चेन्नई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया। 

89

शादी के अगले साल यानी 2000 में संगीता ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम विजय ने जैसन संजय रखा। इसके 5 साल बाद 2005 में विजय एक बेटी के पिता बने और उसका नाम उन्होंने दिव्या साशा रखा। 

99

बता दें कि विजय (Thalapathy Vijay) की पत्नी संगीता श्रीलंका के रहने वाले एक तमिल इंडस्ट्रियलिस्ट की बेटी हैं। विजय ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनमें रसिगन, देवा, सेल्वा, नेरुक्कू नेर, प्रियमुदन, फ्रेंड्स, थमिजन, थिरुपाची, पोक्किरी, विल्लू, कावलन, थुपक्की, थेरी, मर्सेल, सरकार और बिजिल शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : 
Thalapathy 66 heroine: रश्मिका मंदाना को मिली इस बड़े एक्टर की फिल्म, पूजा में पीले लहंगे में पहुंची एक्ट्रेस
Sami Sami के बाद लोगों में चढ़ा Arabic Kuthu का बुखार, कुछ घंटों में ही इतने करोड़ लोगों ने देखा ये गाना

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories