एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 29 दिसंबर को 79वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1942 को अमृतसर में हुआ था। आपको बता दें कि फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतने के बाद राजेश खन्ना का जादू सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा चला कि उनके आगे कोई स्टार नहीं टिक पाया। उन्होंने फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते ही वह अपनी स्टाइल और लुक की वजह से बॉलीवुड पर छा गए। वैसे, आपको बता दें कि उनकी कामयाबी में एक भुतहा बंगले का बहुत बड़ा हाथ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वह इस भुतहा बंगले रहने आए, उसके बाद उनकी 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। ये रिकॉर्ड आज भी इंडस्ट्री में कोई नहीं तोड़ पाया है। नीचे पढ़ें राजेश खन्ना और उनके भुतहा बंगले की अनोखी कहानी...