भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 29 दिसंबर को 79वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1942 को अमृतसर में हुआ था। आपको बता दें कि फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतने के बाद राजेश खन्ना का जादू सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा चला कि उनके आगे कोई स्टार नहीं टिक पाया। उन्होंने फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते ही वह अपनी स्टाइल और लुक की वजह से बॉलीवुड पर छा गए। वैसे, आपको बता दें कि उनकी कामयाबी में एक भुतहा बंगले का बहुत बड़ा हाथ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वह इस भुतहा बंगले रहने आए, उसके बाद उनकी 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। ये रिकॉर्ड आज भी इंडस्ट्री में कोई नहीं तोड़ पाया है। नीचे पढ़ें राजेश खन्ना और उनके भुतहा बंगले की अनोखी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2022 4:25 PM IST
17
भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ

आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने करियर में जिस तरह का स्टारडम देखा था, वो अभी तक कोई स्टार नहीं देख पाया। वो उस वक्त के अकेले ऐसे स्टार थे, जिन्हें देखने के लिए फैन्स दीवाने थे। 

27

रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना ने भूत बंगला गुजरे जमाने के जुबली स्टार यानी राजेंद्र कुमार से खरीदा था। हुआ यूं था कि जब राजेंद्र कुमार बॉलीवुड में कदम जमा रहे थे, तब उनकी नजर एक बंगले पर पड़ी और उन्होंने उसे खरीद लिया। उस वक्त कहा जाता था कि यह एक भुतहा बंगला है। 

37

इस बंगले को खरीदने के बाद राजेंद्र कुमार की किस्मत पलट गई थी। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। हालांकि, जब उनका करियर का डाउन फॉल शुरू हुआ तो  उन्होंने अपना बंगला राजेश खन्ना को 60 हजार रुपए में बेच दिया। 

47

राजेश खन्ना ने इस बंगले को खरीदने के बाद इसका नाम आशीर्वाद रखा। इस बंगले में शिफ्ट होते ही उनकी सितारा चमक गया। उनके करियर ने जबरदस्त उड़ान भरी। एक के बाद एक उन्होंने 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। 

57

राजेश खन्ना ने आराधना, दो रास्ते, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, सफर, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, हाथी मेरे साथी, दुश्मन, अमर प्रेम, प्रेम कहानी, आपकी कसम सहित अन्य हिट फिल्में दी।
 

67

बॉलीवुड पर जब राजेश खन्ना अपना सिक्का जमाए थे उस वक्त अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में कदम रखा। और यहीं वो वक्त था जब राजेश खन्ना का करियर ढलान पर आना शुरू हुआ। अपने ढलते स्टारडम को देखते हुए उन्होंने अपना बंगला बेचने का फैसला किया। 

77

आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने फिल्म बॉबी में डिंपल कपाड़िया को देखते ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। कपल ने धूमधाम से शादी की। दोनों की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है। अक्षय कुमार, राजेश खन्ना के दामाद हैं।

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

मोनालिसा के पति संग आकांक्षा दुबे ने लगाए SEXY ठुमके, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा अतरंगी रोमांस

XXX Star आभा पॉल ने की गंदी हरकत, SEXY बिकिनी में करवाया फोटोशूट, हैरान फैन्स ने कही ऐसी बातें

बॉलीवुड के कमाऊ सलमान खान के वो 5 साल रहे फिसड्डी, 13 फिल्मों में किया काम, इतनी हुई सुपर FLOP

Christmas पर रिलीज 8 फिल्मों ने की BOX OFFICE पर बंपर कमाई, पर सलमान-शाहरुख की ये मूवी रही FLOP

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos