बिहार के आरा स्थित जोकहरी गांव में जनवरी, 1986 में पैदा हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 1997 में रिलीज हुए एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी। उस वक्त पवन सिंह की उम्र करीब 11 साल थी। पवन सिंह को इस एलबम से खास फायदा तो नहीं हुआ, लेकिन काफी हद तक लोग उन्हें जानने लगे थे।