कभी ऐसे दिखते थे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, 2 शादी-अफेयर फिर ना मिल सका सच्चा प्यार

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। बता दें कि फिल्मों में कामयाब रहे पवन सिंह की मैरिड लाइफ बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इससे पहले उनकी पहली पत्नी नीलम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बाद में कुछ सालों तक पवन सिंह का एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी रिलेशन रहा। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अक्षरा ने पवन सिंह पर कई मारपीट, प्रताड़ना और धमकाने के आरोप भी लगाए थे। आइए जानते हैं भोजपुरी एक्टर की पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2022 4:03 AM IST / Updated: Apr 30 2022, 10:22 AM IST
18
कभी ऐसे दिखते थे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, 2 शादी-अफेयर फिर ना मिल सका सच्चा प्यार

36 साल के पवन सिंह (Pawan Singh) को उनके गाने 'लगावेलू जब लिपिस्टिक...' से मिली थी। ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना 12 साल पहले रिलीज के समय हुआ था। बता दें कि पवनसिंह का ये गाना जब रिलीज हुआ था तो वो सिर्फ 24 साल के थे और बेहद दुबले-पतले दिखते थे। 

28

बिहार के आरा स्थित जोकहरी गांव में जनवरी, 1986 में पैदा हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 1997 में रिलीज हुए एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी। उस वक्त पवन सिंह की उम्र करीब 11 साल थी। पवन सिंह को इस एलबम से खास फायदा तो नहीं हुआ, लेकिन काफी हद तक लोग उन्हें जानने लगे थे।  

38

पहले एलबम के रिलीज होने के करीब 11 साल बाद 2008 में पवन सिंह (Pawan Singh) का एक और एलबम 'लॉलीपॉप लागेलू' रिलीज हुआ। इसने पवन सिंह को भोजपुरी में एस्टेबलिश कर दिया। इस गाने के बाद तो पवन सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

48

पवन सिंह (Pawan Singh) के इस पॉपुलर गाने को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' में फिल्माया गया था, जिसमें रवि किशन भी थे। बतौर प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह ने 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनारिया तोहरे नाम’ से एक्टिंग की शुरुआत की। 

58

पवन सिंह (Pawan Singh) ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की। शादी के साल भर बाद ही नीलम ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलम की मौत के बाद उनकी बहन पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पवन सिंह अपने काम में इतने बिजी रहते थे कि थे कि पत्नी को बिल्कुल भी समय नहीं दे पाते थे इसलिए उनकी बहन ने खुदकुशी कर ली। 

68

पहली पत्नी नीलम की मौत के तीन साल बाद पवन सिंह (Pawan Singh) ने 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली। ज्योति सिंह बलिया की रहने वाली हैं। पवन ने पहले ज्योति से कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी की। 

78

कहा जाता है कि शादीशुदा पवन सिंह (Pawan Singh) का एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी अफेयर था। इस बात को खुद अक्षरा ने भी स्वीकार किया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि, बाद में अक्षरा और पवन का ब्रेकअप हो गया। 2019 में अक्षरा ने पवन सिंह पर मारपीट के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।

88

बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'जोगीजी धीरे धीरे', देवरा बड़ा सतावेला, 'प्रतिज्ञा', 'सैंया के साथ मड़इया में', सौगंध गंगा मैया की, पवन राजा, 'भोजपुरिया दरोगा', बाजीगर, सत्या, ठोक देब, सरकार राज, 'उमरिया कइली तोहरे नाम', धड़कन और 'तू जान हउ हमार' सहित कई फिल्मों में काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 
फिल्मों में नहीं आना चाहती थी भोजपुरी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिर यूं मिला ऑफर तो नहीं टाल सकी इस एक्टर की बात
भले हो चुका पवन सिंह-अक्षरा का ब्रेकअप, लेकिन पर्दे पर इनकी रोमांटिक केमेस्ट्री आज भी पसंद करते हैं लोग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos