ऐसे में अब बिग बॉस 14 का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि इसमें वो बता रही हैं कि किसी वक्त पर उनके दो-दो ब्वॉयफ्रेंड थे। साथ ही वो बता रही हैं कि उन दोनों को कैसे संभालती थीं। इसमें पवित्रा पूनिया निशांत सिंह मल्कानी, सारा गुरपाल और राहुल वैद्य से बात कर रही होती हैं।