Tv की नागिन का खुलासा, बताया-एक साथ दो लड़कों को करती थी डेट, दोनों को ऐसे करती थी हैंडल

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहता है। ऐसे में इसके 14वें सीजन में सीरीयल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया सुर्खियों में हैं। पवित्रा ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया था। इस पर पारस ने पलटवार किया था औ कहा था कि जब वो उन्हें डेट कर रही थीं तो उसी टाइम वह दो और लोगों के साथ रिलेशनशिप में थीं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 10:05 AM / Updated: Oct 09 2020, 09:35 AM IST
17
Tv की नागिन का खुलासा, बताया-एक साथ दो लड़कों को करती थी डेट, दोनों को ऐसे करती थी हैंडल

ऐसे में अब बिग बॉस 14 का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि इसमें वो बता रही हैं कि किसी वक्त पर उनके दो-दो ब्वॉयफ्रेंड थे। साथ ही वो बता रही हैं कि उन दोनों को कैसे संभालती थीं। इसमें पवित्रा पूनिया निशांत सिंह मल्कानी, सारा गुरपाल और राहुल वैद्य से बात कर रही होती हैं।

27

इसके बाद पवित्रा कहती हैं कि 'बहुत पहले की बात है, मेरे दो ब्वॉयफ्रेंड थे।' इसके बाद पवित्रा अपने कानों को हाथों से कवर करते हुए कहती हैं कि 'मैं दोनों को ऐसे रखती थी।' इससे वह इशारा कर रही थीं कि उन दोनों को आपस में भी नहीं पता था कि वो दोनों एक ही लड़की को डेट कर रहे हैं।
 

37

जब राहुल वैद्य ने पवित्रा से पूछा कि क्या कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने दोनों के नाम एक्सचेंज कर दिए हों। मतलब पहले का नाम दूसरे को और दूसरे का नाम पहले को। 

47

इस पर पवित्रा ने बताया कि वह दोनों को 'बेबी' कहकर बुलाती थीं ताकि कोई कन्फ्यूजन ना हो। इस पूरे वाकये पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं। सारा कहती हैं कि इसीलिए मर्दों को बेबी, सोना और जान जैसे नाम दिए जाते हैं।

57

बता दें कि हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने पारस को अपनी गलती बताया था और यहां तक कि कहा था कि अगर उनमें जरा सी भी सेल्फ रिस्पेक्ट और सेंस बाकी होगी तो वह उनके सामने 'बिग बॉस 14' में नहीं आएंगे। 

67

इस पर पारस छाबड़ा ने भी पवित्रा पूनिया की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर दिया था। 

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos