आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम 3 (Aashram 3) इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रही है। इसके पहले आए दोनों सीजन ने भी खूब धूम मचाई थी। सीरीज में बाबा निराला बने बॉबी देओल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं सीरीज में काम करने वाले अन्य कलाकार भी जमकर चर्चा में है। इन्हीं में से एक है चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal), जिन्होंने सीरीज में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का किरदार निभाया है। सीरीज में वे बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देते नजर आ रहे है लेकिन क्या आप उनकी रियल के बारे में जानते है। नीचे पढ़ें आश्रम 3 के भोपा स्वामी यानी चंदन रॉय सान्याल की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 3:41 AM IST
17
आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

डायरेक्टर प्रकाश झी की वेब सीरीज आश्रम 3 में भोपा स्वामी का किरदार एक शातिर गुंडे का है, जो आश्रम में चल रहे गैर कानूनी कामों में बाबा निरारा का साथ देता है। 

27

आपको बता दें कि भोपा स्वामी की गिनती इंडस्ट्री में एक शानदार कलाकार के रूप में की जाती है। वे पेशे से एक्टर के साथ मॉडल भी है। दिल्ली में जन्में चंदन रॉय सान्याल बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते है।

37

चंदन रॉय सान्याल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और यहीं से ग्रैजुएशन भी किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में किस्मत आजमाने की सोची।

47

चंदन रॉय सान्याल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती से की थी। इस फिल्म में उनके बहुत ही छोटा रोल था। 

57

रंग दे बसंती के बात उन्हें विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में शाहिद कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया। 

67

चंदन ने जबरिया जोड़ी, सनक, शेफ, बैंगिस्तान, जब हैरी मेट सेजल, जज्बा जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।

77

हालांकि, चंदन रॉय सान्याल को सही पहचान आश्रम सीरीज में काम करके मिली। खबरों की मानें तो वे इस सीरीज के चौथे सीजन में भी नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
क्या आपने देखा है प्रियंका चोपड़ा का 22 साल पुराना फोटोशूट, 18 साल की देसी गर्ल तब दिखती थी ऐसी

शादी के 2 साल बाद ही क्यों हो गया था तलाक, अब जाकर जेनिफर विंगेट ने किया खुलासा, Ex पति का बताया सच

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है महिमा चौधरी की 15 साल की बेटी, इस मामले में मां को भी देती है टक्कर

PHOTOS में देखें किसी लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं शिल्पा शेट्टी की नई वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा

PHOTOS में देखें रियल लाइफ में कितनी बोल्ड और ग्लैमरस हैं आश्रम 3 की सेवादार कविता

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos