बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Published : Oct 14, 2021, 08:22 AM IST

मुंबई. बीती रात फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर (Avinash Gowariker) की पत्नी और एक्ट्रस साजिया गोवारिकर (Shazia Gowariker) ने अपना जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे बैश में बॉलीवुड से जुड़ कई सेलेब्स शामिल हुए। इस मौके पर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी नजर आए। सामने आई बॉबी की फोटोज देखकर सभी काफी हैरान है। दरअसल, फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और चेहरे पर धब्बे नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान सफेद रंग की शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। पहले तो उन्होंने बिना मास्क के फोटोग्राफर्स को पोज दिए और बाद में मास्क बहन लिया। पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) की बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और बहनोई अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) भी साथ थी। नीचे देखें पार्टी में शामिल सेलेब्स की फोटोज...

PREV
17
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

आपको बता दें कि बॉबी देओल लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, पिछले आई उनकी वेब सीरिज आश्रम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचाया था। खबरों की मानें तो इस सीरिज का तीसरा पार्ट भी आने वाला है। 

27

बॉबी देओल इस मौके पर साजिद खान के साथ नजर आए। दोनों ने पहले एक-दूसरे को गले लगाया फिर साथ मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

37

सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी इस मौके पर पति अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आई। अलवीरा ने काले रंग का सूट कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और मास्क पहनने की वजह से उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

47

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने गहरे गुलाबी रंग का कुर्ता पहन रखा था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क लगा रखा था।

57

बता दें कि फराह खान को कुछ दिनों पहले कोरोना हो गया था जबकि उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हुए थे। फिलहाल, फराह एक कॉमेडी शो को जज कर रही है।

67

स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू के डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। सेफ्टी के लिए मास्क भी पहन रखा था।

77

आशुतोष गोवारिकर भी पत्नी के साथ साजिया गोवारिकर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।

 

ये भी पढ़े-

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

 ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

 काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

 बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories