बेहद खूबसूरत है धर्मेन्द्र की छोटी बहू, जब सबने छोड़ दिया था बॉबी का साथ तब बनी थी पति का सहारा

Published : Jan 26, 2020, 08:25 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 07:26 PM IST

मुंबई। बॉबी देओल 51 साल के हो गए हैं। 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में जन्मे बॉबी देओल आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे। बता दें कि लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद बॉबी देओल को सलमान की फिल्म 'रेस' में बड़ा ब्रेक मिला था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उनका बखूबी साथ दिया। तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी। धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं। 

PREV
18
बेहद खूबसूरत है धर्मेन्द्र की छोटी बहू, जब सबने छोड़ दिया था बॉबी का साथ तब बनी थी पति का सहारा
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी ने तान्या का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं चार साल से काम नहीं कर रहा था, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था,मेरी पत्नी मुझे कहती रहती थी, तुम्हें अपने आपको देखना होगा, खुद को देखो, कैसे दिख रहे हो, तब मैंने तान्या से कहा, क्या मतलब है कि मैं कैसा दिख रहा हूं, मैं बिलकुल ठीक हूं। लेकिन कुछ भी हो, मेरी वाइफ को मुझ पर बहुत भरोसा था।'
28
एक वक्त बॉबी को पहचानना भी मुश्किल होता था : बॉबी देओल ने स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान शराब पीना शुरू कर दिया था और बड़ी-बड़ी दाढ़ी भी रख ली थी। बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। यहां तक कि ये नौबत आ गई थी कि 2016 में बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी सपोर्ट किया था।
38
बिजनेस करती हैं बॉबी की वाइफ : बॉबी देओल की वाइफ तान्या बड़े बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। तान्या देओल के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। अगस्त, 2010 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।
48
सनी देओल भी कर चुके तान्या की तारीफ : तान्या बतौर फर्नीचर डिजाइनर और होम डेकोरेशन का अपना काम बखूबी कर रही हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं।
58
सोहैल और संजय कपूर की वाइफ हैं तान्या की दोस्त : तान्या देओल ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है। तान्या ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं, लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।
68
पति की फिल्म के लिए कास्ट्यूम डिजाइन कर चुकीं तान्या : तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।
78
बेटों आर्यमान और धरम के साथ बॉबी और उनकी पत्नी तान्या देओल।
88
पत्नी तान्या देओल के साथ बॉबी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories