जब ये काम कर रहे थे अक्षय कुमार तो अचानक नदी में से मुंह फाड़े निकल आया मगरमच्छ, फिर हुआ ऐसा हाल

मुंबई. बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार जल्दी ही 'इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में खतरों से खेलते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अक्षय ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी थी। अब इसका एक शॉर्ट वीडियो जारी किया गया है। वीडियो को अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है। एक मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ एक एडवेंचरस सफर पर निकले हैं। 'इन टू द वाइल्ड' के स्पेशल एपिसोड में काफी कुछ दिखाया जाएगा जो 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 3:07 PM / Updated: Sep 01 2020, 10:44 AM IST
110
जब ये काम कर रहे थे अक्षय कुमार तो अचानक नदी में से मुंह फाड़े निकल आया मगरमच्छ, फिर हुआ ऐसा हाल

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा-'मैंने 'इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' से पहले कड़ी चुनौतियों की कल्पना की थी, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने हाथी के पूप से बनी चाय मुझे पिलाई, जिससे मैं हैरान रह गया। क्या दिन था।'

210

वीडियो में अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स दोनों जंगल में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दोनों मस्ती के साथ इस जर्नी को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। जंगल में अक्षय और बेयर ने तो मस्ती की ही है। साथ ही साथ नदी के ऊपर रस्सी पर लटककर उसे क्रास किया। 

310

जैसे ही अक्षय रस्सी के सहारे नदी क्रास करते है वैसे ही अचानक एक मगरमच्छ मुंह फाड़े निकल आता है। मगरमच्छ को देखकर अक्षय के एक्सप्रेशन भी देखने लायक थे। 

410

दोनों को जंगल में घूमते और स्टंट करते भी प्रोमो में दिखाया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों चलती गाड़ी से कूदकर जंगल की तरफ चले जाते हैं। वहीं, एक सीन में अक्षय बड़ी सी गन लिए ट्रक में छलांग लगाकर चढ़ जाते हैं।

510

अक्षय कुमार हर साल 3 से 4 फिल्में लेकर आते हैं। उनके फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है। 

610

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'बेलबॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

710

फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 

810

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज मोड में है, लेकिन फिल्ममेकर्स इसे सिनेमाघर में रिलीज करना चाहते हैं।

910

कोरोना वायरस के कारण सरकार ने अभी तक थियेटर्स को शुरू करने की परमिशन नहीं दी है। अब मेकर्स ने इसे दीवाली पर रिलीज करने का फैसला किया है।

1010

वहीं, लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय, कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। खबरों की मानें तो ये फिल्म अक्षय के जन्मदिन यानी 9 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos