Published : Aug 12, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Aug 15, 2020, 10:03 AM IST
मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इस वायरस के डर से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार हो रिलीज हुआ। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। फिल्म 28 अगस्त को डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लंबे वक्त बाद आलिया किसी फिल्म में नजर आएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया अपने पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि अपने खुद के अपार्टमेंट में रहती है। तो चलिए आपको दिखाते है आलिया के इस शानदार की घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।