अंदर से इतना शानदार है आलिया भट्ट का घर, हर एक चीज को सजाया है बढ़े ही करीने से, PHOTOS

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इस वायरस के डर से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार हो रिलीज हुआ। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। फिल्म 28 अगस्त को डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लंबे वक्त बाद आलिया किसी फिल्म में नजर आएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया अपने पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि अपने खुद के अपार्टमेंट में रहती है। तो चलिए आपको दिखाते है आलिया के इस शानदार की घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 7:44 PM / Updated: Aug 15 2020, 10:03 AM IST
111
अंदर से इतना शानदार है आलिया भट्ट का घर, हर एक चीज को सजाया है बढ़े ही करीने से, PHOTOS

मुंबई के जुहू इलाके में आलिया का सपनों का घर है। इस घर की कीमत 13 करोड़ से ज्यादा है। 

211

आलिया का ये घर 23 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है। पूरे घर को उन्होंने बहुत ही करीने से सजाया है।

311

आलिया के इस घर को इंटीरियर डिजाइनर रिचा बहल ने डिजाइन किया है।

411

आलिया के ड्राइंग रूम में व्हाइट और ब्राउन कलर के सोफे लगे हैं। सोफे पर रखे पिलो पर कुछ न कुछ लिखा हुआ है।

511

डिजाइनर रिचा ने घर को सजाते समय आलिया की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखा है।

611

घर के एक कोने में जूते-चप्पल रखने के लिए खास जगह बनाई है।
 

711

किचन को व्हाइट और लाइट ब्लू कलर के सजाया है।

811

डाइनिंग रूम को बेहतरीन लुक दिया गया है।

911

इतना ही नहीं एक रूम आलिया ने अपने मेकअप और ड्रेसअप होने के लिए तैयार करवाया है। 

1011

आलिया के घर में वॉल हैगिंग और बड़े-बड़े शेल्फ और डोकेरेटिव आइटम देखने को मिलेगा।

1111

खिड़कियों को बॉक्स की शेप दी गई है। दीवारों पर नियॉन साइन्स तैयार किए गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos