एक हादसे ने छीन लिया इस एक्ट्रेस से मां बनने का सुख, आज भी खोए बच्चे को याद कर भावुक हो जाती है एक्ट्रेस

मुंबई। 70 और 80 के दशक की फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए फेमस रहीं एक्ट्रेस बिंदू (Bindu) 70 साल की हो गई हैं। 17 जनवरी, 1951 को गुजरात के वलसाड में जन्मीं बिंदू के पिता का निधन तभी हो गया था, जब वो महज 13 साल की थीं। घर में 7 भाई-बहनों में सबसे बड़ी होने की वजह से पूरी जिम्मेदारी बिंदू पर आ गई थी। बिंदू ने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म 'अनपढ़' से की थी। हालांकि इसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म इत्तेफाक और दो रास्ते से मिली। इसके बाद 1970 में आई 'कटी पतंग' में उनके कैबरे डांस को काफी पॉपुलैरिटी मिली।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 3:14 PM IST

110
एक हादसे ने छीन लिया इस एक्ट्रेस से मां बनने का सुख, आज भी खोए बच्चे को याद कर भावुक हो जाती है एक्ट्रेस

बिंदू की शादी महज 16 साल की उम्र में चंपकलाल जवेरी से हुई। बिंदू उस वक्त स्कूल में पढ़ाई करती थीं, जब उनकी मुलाकात बिजनेसमैन चंपक जावेरी से हुई। बिंदू ने एक इंटरव्यू में कहा था, "वे तारादेव (मुंबई) स्थित सोनावाला टैरेस में मेरे पड़ोसी थे। हमारे बीच पांच साल का अंतर था। मुझे उनसे आसानी से प्यार नहीं हुआ। मैंने उन्हें बहुत सताया। 

210

बिंदू के मुताबिक, वे मुझसे आउटिंग का कहते थे और मैं उनसे कुछ वक्त मांगकर फिर जवाब नहीं देती थी। मैंने कई बार ऐसा किया। जाहिरतौर पर उन्हें गुस्सा आता था, लेकिन वे कभी इसे जाहिर नहीं करते थे। मुझे अहसास हो गया था कि यह सिर्फ आकर्षण नहीं है, बल्कि वे मुझसे सच्चा प्यार करते हैं। बाद में हमें अपने परिवारों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन हम अड़े रहे और शादी कर ली। 

310

1977 से 1980 के बीच का दौर बिंदू के लिए बेहद दुख भरा रहा। बिंदू ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हमने बेबी प्लान किया और मैं प्रेग्नेंट भी हुई। प्रेग्नेंसी के तीन महीने बाद मैंने काम करना बंद कर दिया। लेकिन सातवें महीने में मेरा मिसकैरेज हो गया। मैं पूरी तरह टूट गई। यह मुकद्दर की बात है। हर इंसान को हर चीज नहीं मिलती। मेरे हसबैंड भी बहुत निराश हुए। बता दें कि इस हादसे के बाद बिंदू दोबारा कभी मां नहीं बन पाईं। 

410

बिंदू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां को स्टेज पर परफॉर्म करते देख उनके मन में भी एक्ट्रेस बनने का ख्याल आने लगा था। लेकिन उनके पिता नानूभाई देसाई उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। बिंदू के मुताबिक, 7 बहनों और 1 भाई में वे सबसे बड़ी थीं। इसलिए जब उनके पिता बीमार पड़े तो परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। 

510

बिंदू के मुताबिक, पिताजी कहते थे- तुम मेरा बेटा हो। पिता के निधन के बाद फैमिली के सपोर्ट के लिए मैं मॉडलिंग करने लगी थी। शारीरिक बनावट के कारण मैं 11 की उम्र में ही 16 साल की लगती थी। जब तक मोहन कुमार की फिल्म 'अनपढ़' मुझे नहीं मिली थी, तब तक मैंने कुछ डॉक्युमेंट्रीज में भी काम कर लिया था।

610

बिंदू ने पहली बॉलीवुड फिल्म 'अनपढ़' (1962) तब की थी, जब वे महज 11 साल की थीं। इस फिल्म में उन्होंने माला सिन्हा की बेटी का रोल किया था। उनके असली बॉलीवुड करियर की शुरुआत शादी के बाद ही हो पाई थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'दो रास्ते' (1969) साइन की। जब वे इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी उनके हाथ में 'इत्तेफाक', 'डोली' और 'आया सावन झूम के' जैसी फिल्में आ गईं।

710

1973 में डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को पहचान दिलाई बल्कि बिंदू को भी नया नाम दिया। फिल्म में उनके किरदार का नाम मोना था, जिसे विलेन अजीत 'मोना डार्लिंग' कहकर बुलाते थे। आज भी बिंदू को कई लोग इसी नाम से जानते हैं। 

810

हालांकि, मोना डार्लिंग बनने से पहले बिंदू शब्बो के नाम से मशहूर थीं। यह नाम उन्हें राजेश खन्ना की फिल्म 'कटी पतंग' (1971) में उनके किरदार शबनम के कारण मिला था। दरअसल, फिल्म में बिंदू का एक डायलॉग था, 'मेरा नाम है शबनम...प्यार से लोग मुझे कहते हैं शब्बो।
 

910

2008 में बिंदू आखिरी बार फिल्म 'महबूबा' में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिंदू हसबैंड चंपकलाल जावेरी के साथ पुणे के कोरेगांव पार्क में रहती हैं। वे डर्बी की मेंबर हैं और अक्सर उन्हें पुणे के रेस कोर्स में देखा जा सकता है। 

1010

2012 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं टीवी शो में काम नहीं करना चाहती थी। इसके बजाय मैं अपनी पुरानी फिल्में देखकर और ट्रेवल करके लाइफ को एन्जॉय कर रही हूं। मेरे हसबैंड को कभी-कभी हमारे खोए हुए बच्चे की याद आ जाती है। अगर वह जिंदा होता तो आज 30 साल का हो गया होता। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos