बॉलीवुड की 'डॉल' इस बीमारी की हुई थी शिकार, ऐसे दी मात

'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'आंखें', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' जैसी फिल्मों में रागेश्वरी काम कर चुकी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2019 3:40 AM IST / Updated: Jul 25 2019, 02:39 PM IST
14
बॉलीवुड की 'डॉल' इस बीमारी की हुई थी शिकार, ऐसे दी मात
मुंबई. अपने मासूम चेहरे की वजह से बॉलीवुड की डॉल कही जाने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा कभी पेरालाइसिस की शिकार हो गई थीं। उनके चेहरे के दाएं हिस्से पर लकवे का अटैक हुआ था। जिसके बाद वो ना ही ठीक से बोल पाती थीं और ना ही कुछ भी खा पाती थीं। एक्ट्रेस के 42वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातें बता रहे हैं। उनका जन्म 25 जुलाई, 1977 को मुंबई में हुआ था।
24
इस तरह से बीमारी को दी मात... बीमारी के बाद रागेश्वरी ने इलाज के साथ-साथ फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टीम्यूलेशन और योग पर अधिक ध्यान दिया। साल भर के अंदर ही उन्होंने खुद को वापस पहले की तरह ही फिट कर लिया। अब वे पहले की ही तरह खूबसूरत लगती हैं और 42 की उम्र में भी वे कम उम्र की लगती हैं।
34
रागेश्वरी लूंबा अपने पति सुधांशु स्वरूप संग लंदन में रहती हैं। उन्होंने सुधांशु के साथ 2014 में शादी की थी। इसके बाद 2016 में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। रागेश्वरी और सुधांशु के रिश्त में एक दिलचस्प बात ये है कि इनकी मुलाकात एक्ट्रेस के पैरेंट्स ने कराई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में।
44
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'आंखें', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' जैसी फिल्मों में रागेश्वरी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे 2011 में सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 5' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को पॉप सिंगिंग कॅरियर से लोगों के बीच पहचान मिली थी। उनके 'दुनिया', 'चाहत' और 'रफ्तार' एलबम के गाने काफी हिट हुए थे। शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos