मार-मारकर परिवारवालों ने रेखा को बनाया एक्ट्रेस, इसलिए खूब हुई पिटाई, इस उम्र में दिया पहला Kiss सीन

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (rekha) 66 साल की हो गईं हैं। उनके जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा का पूरा नाम 'भानुरेखा गणेशन' है। रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रेखा लंबे समय के फिल्मी पर्दे से दूर है। बर्थडे के मौके पर आपको रेखा से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। बल्कि उन्हें जबरदस्ती एक्ट्रेस बनाया गया था। दरअसल, इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 8:06 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 10:30 AM IST

19
मार-मारकर परिवारवालों ने रेखा को बनाया एक्ट्रेस, इसलिए खूब हुई पिटाई, इस उम्र में दिया पहला Kiss सीन

उन्होंने बताया था-मुझे तो मार-मारकर एक्टिंग में लाया गया और एक्ट्रेस बनाया गया। मैं तो इस फील्ड में आनी ही नहीं चाहती थी। 

29

रेखा की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हिंदी सिनेमा में रेखा ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनकी एक्टिंग, डांसिंग को काफी सराहा जाता रहा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रेखा कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।

39

सालों पहले एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था- मेरे साथ तो ऐसे हुआ कि मैं ओवरनाइट स्टार बन गई थी। तो मेरे लिए ये थोड़ा आसान था। काफी सालों के बाद मुझे लगा कि सिर्फ स्टार बनना ही सबकुछ नहीं है, आर्टिस्ट भी बनना चाहिए।

49

रेखा ने कहा था- मैं नहीं चाहती थी कि कभी एक्ट्रेस बनूं, मेरी मां ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया। मुझे तो मार-मारकर बनाया गया। 

59

रेखा ने बताया था- कुलजीत पाल और शत्रुजीत पाल एक्ट्रेस की तलाश करते हुए मद्रास आए थे। यहां किसी ने उन्हें मेरे बारे में बताया कि साउथ इंडियन लड़की है और थोड़ी बहुत हिंदी जानती है। 

69

इस पर दोनों मेरी मां से मिलने आए और मुझसे पूछा कि हिंदी आती है तो मैंने कहा नो। इसके बाद उन्होंने पूछा हिंदी फिल्मों में आप काम करना चाहती हैं तो मैंने कहा नो। मेरे ना बोलने के बावजूद उन्होंने कहा कि हम आपको अगले दिन आकर साइन कर लेते हैं। शायद यही मेरा भाग्य था। 

79

रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम सिर्फ 13 साल की उम्र में ही रख लिया था। रेखा के माता-पिता भी साउथ इंडस्ट्री में कलाकार थे और रेखा की मम्मी तो बहुत बड़ी कलाकार थीं। इस वजह से वह बेटी को भी एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं। 

89

हैरानी वाली बात ये है कि रेखा ने 13 साल की उम्र में डेब्यू किया और 15 साल में ही करियर का पहला किसिंग सीन फिल्म अंजाना में किया। इस फिल्म में रेखा को हीरो ने पूरे 5 मिनट तक किस किया था।

99

रेखा की जिंदगी में नवीन निश्चल, जितेंद्र, विनोद मेहरा, विश्वजीत और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर आए जिनसे उनके अफेयर चर्चा में रहे लेकिन  अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चित हुआ। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। दोनों के बीच क्या था यह आज भी एक रहस्य है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos