श्रीदेवी से बालिका वधू की एक्ट्रेस तक, 10 सेलेब्स जिनकी मौत से शॉक्ड रह गया देश
मुंबई। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पूरी दुनिया को धक्का लगा है। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भारत की छवि पूरी दुनिया में मजबूत की थी। मौत से महज 3 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर आर्टिकल 370 को कश्मीर से हटाए जाने पर बधाई देते हुए लिखा, ''प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनन्दन... मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।'' वैसे, सुषमा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसे कई स्टार्स हुए जो अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें श्रीदेवी, दिव्या भारती, ओमपुरी से लेकर कई सेलेब्रिटी शामिल हैं, जिनकी मौत से हर कोई शॉक्ड रह गया।
Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2019 8:10 AM IST / Updated: Aug 07 2019, 01:43 PM IST
24 फरवरी, 2018 को दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल में श्रीदेवी की मौत हुई। शुरुआत में उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई गई थी, लेकिन जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह 'दुर्घटनावश डूबना' बताया गया था। दरअसल, श्रीदेवी दुबई में अपने परिवार बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं। मोहित की शादी 22 फरवरी को हुई थी।
परवीन बाबी की मौत पर सस्पेंस आज भी बरकरार है। गौरतलब है कि परवीन 20 जनवरी 2005 को अपने फ्लैट में रहस्यमयी हालत में मृत पाई गई थीं। वे एक अरसे से नशीले पदार्थों की गिरफ्त में थीं। जब तीन दिन तक उनके कमरे के आगे पड़े अखबार और दूध के पैकेट नहीं उठे और कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो उनके सोसायटी के लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उनका शव बरामद किया।
90 के दशक की सुपरस्टार रहीं दिव्या भारती की मौत आज भी एक पहेली है। 5 अप्रैल 1993 को रात 11 बजे मुंबई में वर्सोवा स्थित तुलसी अपॉर्टमेंट के 5 वें फ्लोर से गिरकर एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत हुई थी। जब उन्होंने आखिरी सांस ली तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। दिव्या भारती ने खुदकुशी की थी या फिर उनका मर्डर हुआ, इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है।
'मैंने प्यार किया' (1989), 'साजन' (1991) और 'हम साथ-साथ हैं' (1999) जैसी फिल्मों में सलमान खान की मां का रोल कर चुकीं रीमा लागू(59) की डेथ हो गई है। आखिरी वक्त में वे स्टार प्लस के सीरियल 'नामकरण' में दमयंती मेहता का रोल कर रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। हालांकि रीमा लागू के एक्स-हसबैंड विवेक लागू ने कहा था कि उनकी मौत खर्राटों औ सांस लेने में तकलीफ की वजह से हुई थी।
'क्योंकि सास भी कभी बहू' (2002) में मिहिर विरानी के रोल से फेमस हुए एक्टर इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। इंदर कुमार ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी सोनल करिया है, जिससे उन्हें एक बेटी खुशी है। 2003 में इंदर ने डायरेक्टर राज करिया की बेटी सोनल से शादी की थी। हालांकि, 5 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद इंदर ने दूसरी शादी 2009 में कमलजीत कौर नाम की लड़की से की। हालांकि ये शादी 2 महीने में ही टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने पल्लवी शर्राफ से तीसरी शादी की।
'नि:शब्द', हाउसफुल' और 'गजनी' जैसी फिल्मों में नजर आईं जिया खान को 3 जून 2013 को 25 साल की उम्र में उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। जहां शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा था, वहीं इसमें मोड़ तब आ गया, जब जिया की मां ने सूरज पंचोली को अपनी बेटी का कातिल बताया।
100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके ओम पुरी की मौत भी शॉकिंग थी। वो 6 जनवरी की सुबह अपने फ्लैट में मृत मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनके सिर में डेढ़ इंच गहरा चोट का निशान था। कॉलर बोन में भी छोटा फ्रैक्चर था।
पॉपुलर शो 'बालिका वधू' की आनंदी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को अपने ही फ्लैट में पंखे से लटकी मिली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यूषा के फ्रेंड्स की मानें तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज से मिले धोखे के बाद यह कदम उठाया। कहा जाता है कि राहुल का किसी और लड़की से अफेयर था, जिसकी भनक प्रत्यूषा को मिली और दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और इसके एक दिन बाद ही प्रत्यूषा ने सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी। वहीं, प्रत्यूषा के फ्रेंड्स और पेरेंट्स इसे मर्डर बता रहे हैं। मामले की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक से हुई। शो में जेठालाल और दयाबेन का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी और दिशा वकाणी भी कवि कुमार की मौत से शॉक्ड रह गए थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के अपोजिट साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस सौंदर्या रघु नजर आई थीं। फिल्म रिलीज के 5 साल बाद सौंदर्या की मौत हो गई। जब उनकी मौत हुई, तब वे प्रेग्नेंट थीं। लेकिन घरवालों को उनकी डेड बॉडी भी नहीं मिली थी। सौंदर्या चुनाव प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थीं, तभी उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
बॉलीवुड के खूंखार विलेन महेश आनंद की मौत रहस्यमय हालत में हुई थी। अकेलेपन से जूझते हुए महेश की मौत हुई, इसके बाद उनकी डेड बॉडी को लेने भी कोई नहीं पहुंचा था, जबकि टोरंटो में उनका बेटा त्रिशूल आनंद भी है। पुलिस के मुताबिक, महेश घर में ट्रैक सूट पहने मिले थे। बॉडी के पास शराब की एक बोतल के अलावा घर के बाहर दो लंच बॉक्स मिले। जाहिर था महेश ने कई दिनों से खाना नहीं खाया था।
छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास धरसीवां गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में टीवी के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की मौत हो गई थी। शिवलेख परिवार के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई। शिवलेख ने फेमस टीवी सीरियल ससुराल सिमर का सहित कई सीरियल में अहम किरदार निभा कर पहचान बनाई थी।