70 के दशक का वो विलेन जिनके बिना अधूरी रहती थीं फिल्में, स्क्रीन पर देता था हीरो को टक्कर

मुंबई. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 48 साल के हो गए हैं। ये तो सभी जानते हैं कि रोहित ने एक शानदार डायरेक्टर है। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। वे बॉक्स ऑफिस पर अब तक ऐसी 8 फिल्में दे चुके हैं, जिन्होंने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखाया है। इनमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल 3 और सिंबा जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अब रोहित की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ वाली फिल्म सूर्यवंशी (Film Suryavanshi) 30 अप्रैल को रिलीज हो रही है। लेकिन उनके बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि रोहित के पिता एमबी शेट्टी (MB Shetty) गुजरे जमाने की फिल्मों के विलेन रहे हैं। 70 के दशक की करीब हर फिल्म में उनकी मौजूदगी दर्शकों का रोमांच बढ़ा देती थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 1:24 PM IST / Updated: Mar 16 2021, 10:51 AM IST

19
70 के दशक का वो विलेन जिनके बिना अधूरी रहती थीं फिल्में, स्क्रीन पर देता था हीरो को टक्कर

बता दें कि रोहित के पापा ने जहां फिल्मों में विलेन का रोल किया वहीं, उन्होंने बतौर स्टंट डायरेक्टर भी काम किया। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर से लेकर कई सुपरस्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की। 

29

एमबी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वह एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर। उन्होंने 1957 में बॉलीवुड में कदम रखा था।

39

उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ द ग्रेट गैम्बलर, त्रिशूल, डॉन, कस्में वादे, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कालीचरण, धर्मेंद्र के साथ शालीमार, ऋषि कपूर के साथ खेल खेल में, देव आनंद के साथ वॉरंट जैसी फिल्मों में काम किया। 

49

रिपोर्ट्स की मानें तो शेट्टी का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, जिसकी वजह से उनके पिता ने उन्हें मुंबई भेज ताकि वे कोई काम कर सके। मुंबई आकर उन्होंने पहले वेटर का काम किया, लेकिन उसमें भी उनका मन नहीं लगा। फिर बॉक्सिंग करने लगे। बॉक्सिंग में उन्होंने खूब नाम कमाया। उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते। 

59

रोहित के पापा ने फिल्मों में बतौर फाइट इंस्ट्रक्टर काम मिला। उनकी पहली फिल्म 1956 में आई हीर थी। इसके बाद वे लगातार फिल्मों में एक्शन कॉडीनेटर के तौर पर काम करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग भी करना शुरू कर दी। 

69

कई फिल्मों में काम करने के बाद एक हादसे ने उन्हें सबसे दूर कर दिया। दरअसल, वे घर में फिसलकर गिर गए थे, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी। 23 जनवरी, 1982 को वे दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। 

79

वहीं, बात रोहित की करें तो पिता के गुजरने के बाद बचपन से  ही उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। वे कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके। फैमिली को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। मां ने रोहित और दो बहनों को बड़ा करने के लिए काफी स्ट्रगल किया। 

89

रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने काम शुरू किया तब घर चलाने के लिए पैसे कमाना चाहता था। कॉलेज छोड़ दिया, क्योंकि मैं जानता था कि किताबों और कपड़ों के लिए पैसे कहां से आएंगे। मुझे पता नहीं था कि ये सब कौन देगा। इसलिए मैंने काम करना शुरू कर दिया। मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी।

99

रोहित की मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उनके दो भाई उदय शेट्टी और ह्रदय शेट्टी हैं। इसके अलावा उनकी 4 बहनें हैं। जब वे 14 साल के थे, तब उन्होंने डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने डायरेक्टर कुकु कोहली के साथ अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद वो 13 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करते रहे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos