Published : Dec 13, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Dec 16, 2020, 10:17 AM IST
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है। फिर भी महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच नेहा कक्कड़ (neha kakkar) अपने 8 साल छोटे पति रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ आधी रात को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई। दरअसल, बीती रात दोनों डोसा खाने निकले थे। तभी दोनों को रास्ते में मीडिया के कैमरामैन मिल गए। ऐसे में जब दोनों से पूछा गया कि वह कहां जा रहे हैं तो नेहा ने बताया कि दोनों डोसा खाने बाहर निकले हैं।