शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित फिल्मों में गाने गाए हैं। शान ने साल 2014 में फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू भी किया।