शादी की बात करने पहुंचा ये सिंगर तो हुलिया देख घबरा गए थे लड़कीवाले, फिर इस चीज से जीत लिया सबका दिल

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान (Shaan) उर्फ शांतनु मुखर्जी 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था। 1989 में 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले शान ने 20 साल पहले गर्लफ्रेंड राधिका (Radhika) से शादी की। शान और राधिका के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम सोहम और छोटे का शुभ है। कई रोमांटिक गीतों को अपनी आवाज दे चुके शान रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं। जानते हैं शान और राधिका की लव-स्टोरी के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 3:14 PM IST
19
शादी की बात करने पहुंचा ये सिंगर तो हुलिया देख घबरा गए थे लड़कीवाले, फिर इस चीज से जीत लिया सबका दिल

शान और राधिका की पहली मुलाकात तब हुई थी जब राधिका 18 साल की और शान 24 के थे। शान शुरुआत से ही थोड़े शर्मीले नेचर के रहे, इसलिए उन्हें प्रपोज करने में थोड़ा वक्त लगा। 

29

धीरे-धीरे शान और राधिका की मुलाकातें बढ़ने लगीं और एक दिन दोनों बीच पर गए। यहां शान ने घुटनों के बल बैठकर राधिका से कहा, 'ये समंदर, ये आसमां और ये हवाएं गवाह हैं, मैं तुमसे पूछता हूं- क्या मुझसे शादी करोगी।

39

राधिका के मुताबिक, शान के मुंह से ये शब्द सुनकर तो मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। मैंने उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया। इसके बाद शान मेरे पेरेंट्स से मिलने पहुंचे।

49

राधिका के मुताबिक, सिल्वर पैंट और अजीब सी शर्ट पहने शान जब मेरे घर पहुंचे तो उन्हें देखकर मेरे पैरेंट्स हैरान रह गए थे। मेरे पापा ने हैरानी भरे लहजे में पूछा, क्या तुम किसी कलाबाज से शादी करने जा रही हो? हालांकि बाद में शान की चार्मिंग स्माइल ने डैड का दिल जीत लिया था। 

59

राधिका के मुताबिक, एक बार शान ने मुझे बेहद रोमांटिक अंदाज में कहा कि बेबी तुम मेरी एकमात्र कमजोरी हो। इसके बाद मैंने जवाब में कहा- बेबी मैं तुम्हारी कमजोरी नहीं बनना चाहती। मैं तो तुम्हारी स्ट्रेंथ (मजबूती) बनना चाहती हूं और इसके बाद से हम दोनों एक-दूसरे की स्ट्रेंथ हैं। 

69

बता दें कि शान की पत्नी राधिका एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके मुताबिक, हमारे यहां सबकुछ ऑर्गनाइज्ड मैनर में होता है। जबकि मेरे ससुराल में मेरी सास बहुत ही शांत नेचर की थीं, इसलिए शुरुआत में एडजस्ट करने में थोड़ी मुश्किल हुई। लेकिन मम्मी और शान ने मुझे एडजस्ट होने में काफी मदद की।

79

शान के पिता दिवंगत मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ पड़ी। ऐसे में उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। शान की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सागरिका है। वो भी सिंगर हैं। 

89

शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है। 
 

99

शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित फिल्मों में गाने गाए हैं। शान ने साल 2014 में फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू भी किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos