इस एक्टर ने किए 300 से ज्यादा रेप सीन, जब मां ने देखी फिल्म तो फूटा गुस्सा और निकाल दिया घर से

Published : Apr 26, 2020, 06:07 PM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत की नींद सो रहे हैं। भारत में कोरोना की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा बॉलीवुड फिल्मों में विलेन रहे रंजीत को लेकर वायरल हो रहा है। बता दें कि रंजीत ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं। रंजीत अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

PREV
18
इस एक्टर ने किए 300 से ज्यादा रेप सीन, जब मां ने देखी फिल्म तो फूटा गुस्सा और निकाल दिया घर से

रंजीत को आखिरी बार हाउसफुल 4 में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने हाउसफुल 2 में 'पापा रंजीत' का किरदार निभाया था। वे आज भी खलनायक का किरदार निभाते तो हैं लेकिन अब वो रेप सीन्स नहीं करते। हालांकि कहा जाता है कि एक जमाना ऐसा भी रहा है, जब उन्हें देखते ही लड़कियां डर जाती थी।

28

रेप सीन्स को लेकर उन्होंने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- मैं एक बार खुश होकर अपने परिवार को अपनी फिल्म दिखाने को ले गया। जब लौटकर घर आए तो मैंने देखा कि घर में रोना-धोना मच गया है। कुछ समय में मेरी मां ने कहा कि यही तुम्हारा काम है, लड़कियों के कपड़े फाड़ना, उनकी इज्जत लूटना। निकल जा घर से।

38

उन्होंने बताया था- मैं मां की बात सुनकर शॉक्ड रह गया था। मैंने मां काफी देर तक मनाने की कोशिश की और उन्हें समझाया कि ये सब फिल्मों में है।

48

रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे। नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग के वक्त उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया और वो वहां से निकाल दिए गए। 

58

एक दोस्त के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आए। काफी मेहनत के बाद उन्हें रेशमा और शेरा, सावन भादौ जैसी फिल्मों से थोड़ी पहचान मिली और फिल्म शर्मीली का एक रेप सीन काफी चर्चा में रहा था।

68

रंजीत ने बताया था- आजतक मेरा सबसे टफ रेप सीन था, रीना रॉय के साथ, जोकि फिल्म 'डाकू और जवान' में था। इस शॉट को मंदिर में फिल्माना था, जिसमे चारों तरफ दीये जल रहे थे, मेरे और रीना की बॉडी पर मिट्टी का तेल डाला गया था। हम दोनों ही इस शॉट को लेकर बहुत डरे हुए थे। 

78

उन्होंने बताया था कि फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में माधुरी दीक्षित रेप सीन में बहुत डरी हुई थी। वो मेरे साथ ये सीन नहीं करना चाहती थी, लेकिन शॉट के बाद उन्‍होंने खुद कहा कि मुझे फील ही नहीं हुआ कि आपने मुझे टच भी किया। 

88

बता दें कि रंजीत का अफेयर राजेश खन्ना की साली सिंपल कपाड़िया के साथ भी रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो जीजा राजेश खन्ना इस अफेयर से खुश नहीं थे। फिल्म 'छैला बाबू' (1977) की शूटिंग के दौरान सिंपल की वजह से राजेश और रंजीत के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था। इस झगड़े के बाद सिंपल और रंजीत अलग हो गए।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories