हेली ब्लैक आउटफिट में गजब की ग्लैमरस लग रही है। इस फोटोशूट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो कान्स की तैयारी कर रही हैं। एक फैंस ने लिखा,'उफ्फ्फ क्या लगती है हमारी हेली कान्स 2022 आपका इंतजार कर रही है। वहीं एक चाहने वाले ने लिखा,' फोटोशूट से पहले ही कान्स2022 वाइब्स मिल रहा है।'