वहीं चाहत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने न्यूड हुए रणवीर सिंह के लिए यह कॉमेन्ट क्यों नहीं किया? ये आपका दोगलापन दिखाता है। देखिए, मैंने आपके दो तलाक के लिए आपको जज नहीं किया, आप खुद से छोटे बॉयफ्रेंड को डेट कर रहीं हैं, आप इतना सब होने के बाद मुझे जज क्यों कर रही हैं"