उर्फी जावेद के रिलीविंग ड्रेस पर चाहत खन्ना को ऐतराज़, आउटफिट्स पर मचा बवाल, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Published : Aug 06, 2022, 09:19 PM ISTUpdated : Aug 06, 2022, 09:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chahat Khanna objected to Urfi Javed relieving dress :  चाहत खन्ना ने उरफी जावेद और उनके लेटेस्ट आउटफिट को लेकर उनपर हमला बोला है।  हाल ही में  उर्फी ने neon green dress में तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था, इसको लेकर  चाहत ने उन्हें उनके सार्टोरियल  ऑप्शन( sartorial choices) के लिए आड़े हाथों लिया है।  वहीं उर्फी ने इस पर रिएक्ट में देर नहीं की है।  चाहत के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें 'पाखंडी'  (hypocrite) बताया है। इस दौरानदोनों की सोशल मीडिया परजमकर कहा सुनी हुई ...

PREV
19
उर्फी जावेद के रिलीविंग ड्रेस पर चाहत खन्ना को ऐतराज़, आउटफिट्स पर मचा बवाल, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

उर्फी की तस्वीरें शेयर करते हुए चाहत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, 'इसे कौन पहनता है? और वो भी सड़कों पर? मेरा मतलब है कि कोई भी अपने कपड़े उतार देगा और मीडिया उन्हें सेलिब्रिटी बना देगा? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है ? 

29

चाहत खन्ना ने आगे कहा कि  यह सस्ता प्रचार और मीडिया खरीदना आसान है, यह चीप शो जिसे आप हमारी जनरेशन  के लिए प्रमोट कर रहे हैं।

39

कोई भी स्पॉट होने के लिए इस तरह की हरकत करेगा, या यहां तक ​​कि न्यूड हो जाएगा और उसे आप प्रमोट करेंगे? यह बेहद दुखद है !! ईश्वर आपको बुद्धि प्रदान दें। 

49

वहीं इस पर उर्फी  ने जवाब दिया, "कम से कम मैं फॉलोअर्स को नहीं खरीदती हूं ! आपको बस जलन हो रही है कि पेमेंट करने के बाद भी फॉलोअर्स आपको कवर नहीं कर रहे हैं।

59

वहीं चाहत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने न्यूड हुए रणवीर सिंह के लिए यह कॉमेन्ट क्यों नहीं किया? ये आपका  दोगलापन दिखाता है। देखिए, मैंने आपके दो तलाक के लिए आपको जज नहीं किया, आप खुद से छोटे बॉयफ्रेंड को डेट कर रहीं हैं, आप इतना सब होने के बाद मुझे जज क्यों कर रही हैं"

69

उर्फी ने चाहत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि  वह भी कैमरे के सामने बैकलैस नज़र आ चुकी हैं। इस पर उन्होंने कहा  "तो क्या आपको पूरी दुनिया को देखने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति है?

79

उर्फी ने आगे कहा कि  सोशल मीडिया पे तो असली लोग नहीं होते ना? तुम मेरे से ईर्ष्या करती हो, मुझे आपकी बेटी के लिए दुख है। उनके पास कैसी माँ है।

89

उर्फी ने यह भी लिखा, "कम से कम मैं अपने 2  एक्स हसबैंड से गुजारा भत्ता से नहीं लेती हूं।  अपना पैसा कमाती हूं ! @chahattkhanna मैं आपके लाइफ में इंटरफियर नहीं कर रही हूं।  मुझे पता है कि इन आंटियों के पास मेरे खिलाफ क्या है।

99

वहीं इस पर चाहत ने जवाब दिया है। "मुझे इस तरह का ड्रामा करने का जरुरत नहीं है। लोग जानते हैं कि मैंने यहां आने और इस लाइफ स्टाइल के लिए कड़ी मेहनत की है, मैं किसी के गुजारा भत्ता पर नहीं पलती हूं । उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच ये तूतू मैं-मैं अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।   

 

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

Recommended Stories