ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी इस एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक कर देगा हैरान, PHOTOS में देखें सर्जरी के साथ ग्लैमरस अवतार

Published : Jun 14, 2022, 12:12 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 12:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.छवि मित्तल (Chhavi Mittal) टीवी की फेमस अदाकारा है। ये ब्रेस्ट कैंसर से मुकाबला कर रही हैं। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है और वो रेडियोथेरेपी के दौर से गुजर रही हैं। अदाकारा इस कठिन दौर में भी अपने रेगुलर वर्क करती रहती हैं। जिम से लेकर शूटिंग तक छवि मित्तल जारी रखी हुई हैं। इतना ही नहीं हो सोशल मीडिया पर वो अपने इलाज के     एक्सपीरियंस  को भी साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए ब्रेस्ट सर्जरी के निशान को दिखाया। आइए नीचे के स्लाइड्स में देखते हैं छवि मित्तल की ग्लैमरस तस्वीरें...

PREV
17
ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी इस एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक कर देगा हैरान, PHOTOS में देखें सर्जरी के साथ ग्लैमरस अवतार

छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो पीला गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वो गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।

27

छवि मित्तल एक तस्वीर में कैमरे की तरफ पीठ की हुई हैं। पीठ पर उनके सर्जरी के निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा,'निशान. आप शरीर पर देख सकते हैं, लेकिन आप मेरी आत्मा पर एक भी निशान नहीं देख पाएंगे। '

37

उन्होंने आगे लिखा,'कल जब मुझे जब इस निशान को दिखाने की हिम्मत मिली तो कुछ थे जो इसे देखकर चकरा गए।जिसे देखकर आप कांप जाते हैं जरा सोचिए कि जब यह मुझे दिया गया होगा तो कैसा लगा होगा।'

47

छवि ने आगे लिखती हैं मेरे विचार से मर्द वो मर्द नहीं जो महिला की खूबसूरती का कद्र करता है लेकिन उसे बचाने के लिए हौसला बढ़ाने की कोशिश नहीं करता है। 

57

अदाकारा ने आगे लिखा,'कुछ ने मुझसे यह भी पूछा है कि क्या मैं इन निशानों को लेज़र से हटा दूंगी या इसे छिपाने के लिए कुछ और करूंगी तो मैंने कहा कि नहीं। वे मुझे उस लड़ाई की याद दिलाते हैं जो मैंने लड़ी थी और जीत हासिल की थी। मैं इन युद्ध के निशानों को कभी क्यों छिपाना चाहूंगी। यह सबूतों के साथ छेड़छाड़ होगी।'इसके साथ उन्होंने कहा कि कैंसर सर्वाइवर होने पर गर्व है।

67

सच में छवि मित्तल ने जिस बहादुरी से कैंसर का मुकाबला किया है वो उन महिलाओं के लिए प्रेरणा काम करने वाली है जो इससे जूझ रही हैं। 

Recommended Stories