क्रिस रॉक समेत बॉलीवुड के इन चार सेलेब्स को सरेआम जड़ा गया तमाचा, बिपाशा बसु भी हो चुकी हैं शिकार

मुंबई. ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) इवेंट अवॉर्ड्स से ज्यादा विल स्मिथ (Will Smith) की वजह से चर्चा में रहा। लाइव शो के दौरान हॉलीवुड एक्टर ने क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मार दिया। दरअसल, ऑस्कर को होस्ट कर रहे स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन पर जोक मारा था। जिसे सुनकर स्मिथ भड़क गए और उन्हें तमाचा जड़ दिया। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स थप्पड़ के शिकार हो चुके हैं। जिसमें करीना (Kareena kapoor) का भी नाम शामिल है। आइए नीचे देखते हैं कब कौन सा सितारा थप्पड़ के चपेटे में आया...

Nitu Kumari | Published : Mar 29, 2022 6:52 AM IST
15
क्रिस रॉक समेत बॉलीवुड के इन चार सेलेब्स को सरेआम जड़ा गया तमाचा, बिपाशा बसु भी हो चुकी हैं शिकार

सबसे पहले बात कर लेते हैं विल स्मिथ की। विल स्मिथ की इस हरकत की हर तरफ आलोचना हुई। जिसके बाद एक्टर ने क्रिस रॉक से माफी मांग ली।उन्होंने  सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वो इस हरकत के लिए शर्मिंदा हैं। 

25

अमृता राव (Amrita Rao) भी थप्पड़ की शिकार हो चुकी हैं। साल 2006 में 'प्यारे मोहन' के सेट पर उनकी को-स्टार ईशा देओल (Esha Deol) ने उन्हें तमाचा मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता ने हेमा मालिनी की बेटी पर टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद में ईशा देओल ने टीओआई से कहा था कि हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा। पैक-अप के एक दिन बाद, उसने मेरे निर्देशक इंद्र कुमार और मेरे कैमरामैन के सामने मुझे गालियां दीं और मुझे लगा कि यह बिल्कुल गलत है। अपने स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए मैंने थप्पड़ मार दिया। इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है।

35

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) को साल 2014 में एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था। एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान ये घटना हुई थी। शख्स गौहर के पहनावे से नाराज था। अदाकारा इस दौरान ब्रेकडाउन हो गई थीं। बाद में उन्होंने शख्स पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया था।

45

करीना कपूर (Kareena kapoor) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के बीच भी थप्पड़ कांड हो चुका है। साल 2001 में 'अजनबी'के सेट पर करीना के डिजाइनर ने कथित तौर पर उनकी सहमति के बिना बिपाशा की मदद की। जिससे करीना नाराज हो गईं और उन्हें 'काली बिल्ली' कहा। ये भी कहा जाता है कि करीना ने बिपाशा को तमाचा मारा था। हालांकि बिपाशा ने इस पर पर्दा डालने की कोशिश की। उन्होंने  मीडिया से बातचीत में कहा था कि 'एक तिल से एक पहाड़' बन गया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में करीना के साथ काम नहीं करना चाहती है।

55

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover ) को उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget ) ने टीवी शो के सेट पर जोरदार थप्पड़ मारा था। दरअसल, जेनिफर को करण के अफेयर के बारे में पता चला था। जिसकी वजह से उनका गुस्सा क्रू मेंबर्स के सामने फूट पड़ा। घटना के बाद जहां उन्होंने अलग-अलग शूटिंग करना जारी रखा, वहीं बाद में वे अलग हो गए ।

और पढें:

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

यश की फिल्म KGF 2 ने रिलीज से पहले ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मूवी के ट्रेलर ने ही कर दिया ये कारनामा

दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड, फंक्शन में जाते वक्त नर्वस दिखीं अदाकारा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos