अनन्या पांडे की फोटो पर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने लिखा- ओह हो ऐनी। वहीं, कनिका कपूर, अनिता श्रॉफ, नीलम कोठारी, सीमा खान, अलाना पांडे ने कमेंट्स में दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। इनके अलावा ज्यादा फैन्स कुछ बोल ही नहीं बस दिल वाली इमोजी शेयर की।