अस्पताल में नखरे दिखा रहीं कनिका कपूर, डॉक्टर बोले मरीज नहीं बल्कि खुद को स्टार समझ रही सिंगर

मुंबई। कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद से ही सिंगर कनिका कपूर को आसइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि लापरवाही करने वाली कनिका कपूर इलाज के दौरान भी डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ का सहयोग नहीं कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) के डायरेक्टर जनरल आरके धीमान ने कनिका पर इलाज के दौरान को-ऑपरेट न करने का आरोप लगाया है। धीमान ने अस्पताल में कनिका को दी जा रही सुविधाओं और डाइट के बारे में भी बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 7:13 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 12:27 PM IST
18
अस्पताल में नखरे दिखा रहीं कनिका कपूर, डॉक्टर बोले मरीज नहीं बल्कि खुद को स्टार समझ रही सिंगर
धीमान ने बताया कि कनिका को अस्पताल किचन से ग्लूटेन फ्री खाना दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें अटैच्ड टॉयलेट के साथ आइसोलेटेड कमरे में रखा गया है। उनके कमरे में बेड के साथ टीवी भी है। उनका रूम एसी है, जिसमें अलग से covid 19 यूनिट के मुताबिक एयर हैंडलिंग यूनिट भी है।
28
कनिका की बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही है, लेकिन उनकी तरफ से इसमें कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है। वो अस्पताल में किसी मरीज नहीं, बल्कि स्टार की तरह बिहैव कर रही हैं। उनके नखरे भी बहुत ज्यादा हैं।
38
वहीं, इस मामले में कनिका ने कहा था कि उन्हें डॉक्टर धमकी दे रहे हैं। कनिका ने कहा था कि मैं अस्पताल में अकेली हूं। यहां खाने-पीने को भी कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी। डॉक्टर्स मुझे लगातार धमका रहे हैं।
48
कनिका के मुताबिक, डॉक्टर्स ने उनसे कहा है कि तुमने बिना जांच कराए भागकर बहुत बड़ी गलती की है। अस्पताल में मेरी मदद करने के बजाय मुझे डराया जा रहा है। मैं आइसोलेशन में हूं, ऐसे में मरीज को धमकाने के बजाय प्यार से पेश आना चाहिए।
58
बता दें कि कनिका कपूर कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटी हैं। इसके बाद उन्होंने 3 होली पार्टियों में शिरकत की। हालांकि बाद में जब जांच की गई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
68
बता दें कि कनिका की वजह से करीब 300 से ज्यादा लोगों को सेल्फ-आइसोलेशन में जाना पड़ा है, वहीं कई लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है।
78
कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग कनिका कपूर द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
88
बता दें कि लंदन से आने के बाद कनिका ने तीन पार्टियों में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो 300 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आई थीं। ऐसे में दूसरे लोगों को भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। कनिका के संपर्क में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे भी आए हैं, जिसके चलते ये खुद क्वारनटीन में चले गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos