Published : Mar 23, 2020, 03:42 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 12:22 PM IST
मुंबई। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंगर कनिका कपूर को फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका कपूर ने खुद को आइसोलेशन से बचाने के लिए इस बीमारी को छिपाने की कोशिश की, जिसकी चलते लोग उनसे बेहद नाराज हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कनिका ने न सिर्फ अपनी बल्कि कई बड़े नेताओं, बिजनेसमैन और एक्टर्स की भी जान को खतरे में डाल दिया था। कनिका कपूर की लापरवाही यहीं खत्म नहीं हो रही, बल्कि वो बीमारी का खुलासा होने के बाद भी ढंग से इलाज करवाने में आनाकानी कर रही हैं।
फिलहाल लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI)में कनिका कपूर का इलाज चल रहा है। यहां पर कनिका कपूर हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकियां देते हुए अपनी मनमानी कर रही हैं।
28
इतना ही नहीं, कनिका इलाज करवाने में भी आनाकानी कर रही हैं, जिसके चलते हॉस्पिटल स्टॉफ को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।
38
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक, कनिका कपूर को ग्लूटिन फ्री डाइट दी जा रही है, जो खुद हॉस्पिटल के किचन में बनाई जाती है। कनिका कपूर खाने को लेकर भी काफी नखरे दिखा रही हैं। जल्दी सही होने के लिए उनका ऐसा खाना खाना जरुरी है।
48
डॉक्टर धीमान के मुताबिक, कनिका कपूर को टीवी से लेकर एसी और अटैच्ड टॉयलेट तक हर चीज मुहैया करवाई है। उन्हें यह समझना होगा कि वो यहां पर एक मरीज हैं न कि कोई सेलेब्रिटी। कनिका के बर्ताव की वजह से स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
58
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका कई बार दवाइयां तक फेंक देती हैं। कनिका कपूर के रवैये को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ ने उनको चेतावनी देते हुए सहयोग करने की बात कही है।
68
उधर, कनिका का कहना है कि डॉक्टर्स ने उनसे कहा है तुमने बिना जांच कराए भागकर बहुत बड़ी गलती की है। अस्पताल में मेरी मदद करने के बजाय मुझे डराया जा रहा है। मैं आइसोलेशन में हूं, ऐसे में मरीज को धमकाने के बजाय प्यार से पेश आना चाहिए।
78
बता दें कि कनिका कपूर कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटी हैं। इसके बाद उन्होंने 3 होली पार्टियों में शिरकत की। हालांकि बाद में जब जांच की गई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
88
कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग कनिका कपूर द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।