दिलीप कुमार को नहीं दी गई दोनों भाइयों की मौत की खबर, पत्नी सायरा बानो ने बताई बड़ी वजह

Published : Sep 04, 2020, 03:59 PM IST

मुंबई. दिलीप कुमार के घर में मातम पसरा हुआ है। कोरोना ने उनके दोनों भाइयों की जान ले ली। 14 दिन में उनके घर से दो लोगों को ऐसे चले जाना परिवार को खल गया है, लेकिन इतनी बड़ी बात के बारे में दिलीप कुमार को पत्नी सायरा बानो ने नहीं बताया है। इसके पीछे की वजह को सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में बताई है। बता दें, दिलीप कुमार के भाई असलम खान और एहसान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं।  

PREV
16
दिलीप कुमार को नहीं दी गई दोनों भाइयों की मौत की खबर, पत्नी सायरा बानो ने बताई बड़ी वजह

दिलीप कुमार की उम्र 97 साल है। उनकी पत्नी सायरा की तरफ से ट्विटर पर उनके हेल्थ अपडेट्स आते रहते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया कि वो दिलीप कुमार को परेशान करने वाली हर खबरों से दूर रखती हैं। 

26

उन्होंने बताया कि 'दिलीप साहब को नहीं बताया गया है कि असलम भाई और अहसान भाई नहीं रहे। हम परेशान करने वाली खबरों से उन्हें दूर रखते हैं।'

36

इतना ही नहीं सायरा ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन को जब कोरोना होने की खबर मीडिया में आई थी तो उसके बारे में भी दिलीप साहब को नहीं बताया गया था। वो बताती हैं कि वह अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करते हैं। 

46

दिलीप कुमार की हेल्थ के बारे में सायरा ने बताया कि वह क्वॉरंटीन हैं, लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में कोई बदलाव नहीं है। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

56

मार्च में दिलीप कुमार ने अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया था। ट्विटर पर फैन्स को बताया था, 'मैं कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह से आइसोलेशन में हूं। सायरा ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि मुझे इनफेक्शन न हो।'
 

66

बता दें, दिलीप कुमार के दोनों भाई असलम और एहसान खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक कोरोना से लड़ नहीं पाए। एक ने 88 तो दूसरे ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Recommended Stories