जब 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की हरकतों से परेशान हो गया था बॉलीवुड का ये विलन, उठाना पड़ा ये कदम

Published : Feb 25, 2021, 11:39 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा (danny denzongpa) 73 साल के हो गए हैं। डैनी का जन्म 25 फरवरी, 1948 को गंगटोक, सिक्किम में हुआ था। वैसे, तो डैनी आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। डैनी अच्छे सिंगर थे और उनकी मां चाहती थी वे आर्ट की फील्ड अपना नाम कमाए। मां की बात मानते हुए डैनी ने फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट (FTTI) से एक्टिंग कोर्स किया।  FTTI में डैनी के बैचमेट जया बच्चन और असरानी थे। डैनी का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेन्गजोंग्पा है, लेकिन जया उन्हें डैनी नाम से पुकारने लगी। बाद में वे इसी नाम से फेमस हुए। फिल्मों में काम करने के साथ डैनी के अफेयर की किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने। वे 70 के दशक की एक्ट्रेस परवीन बाबी (parveen babi) के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे थे। 

PREV
18
जब 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की हरकतों से परेशान हो गया था बॉलीवुड का ये विलन, उठाना पड़ा ये कदम

शायद कम ही लोग जानते है कि डैनी और परवीन बाबी करी 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे। हालांकि, इस दौरान डैनी को परवीन के कई रूप देखने को मिले। डैनी ने एक इंटरव्यू में परवीन से अपने रिश्तों पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि चार साल में उनका रिश्ता परवीन से टूट गया था लेकिन वो तब भी अच्छे दोस्त थे।

28

परवीन से ब्रेकअप के बाद उनकी एक गर्लफ्रेंड बनी थी, जिसके साथ जब एक बार वह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि परवीन उनके बेडरूम में मजे से वीसीआर पर फिल्म देख रही थीं। ये देखकर वे काफी शॉक्ड रह गए था और साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड को ये बात कुछ अजीब लगी। इस बात की शिकायत उन्होंने महेश भट्ट से भी की थी।

 

38

डैनी ने ये भी बताया था कि परवीन सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं और किसी को भी अपना दुश्मन मान बैठती थीं। वो अमिताभ बच्चन के बारे में अक्सर कहती थीं कि वो उन्हें जान से मार देंगे। 

48

एक बार डैनी ने एक इंटरव्यू में अमिताभ को अपना दोस्त बता दिया था जिसे परवीन ने भी पढ़ लिया और उन्हें अपने घर तक में नहीं आने दिया था। बात डैनी के करियर की करें तो कोर्स पूरा करने के बाद जब वे मुंबई आए तो उनकी शक्ल की वजह से कोई उन्हें फिल्म तक देने को तैयार नहीं था। 

58

रिपोर्ट्स की मानें तो जब वे एक बार तो प्रोड्यूसर मोहन कुमार के पास काम मांगने गए तो उन्होंने कहा कि तुम्हें कोई हीरो नहीं बना सकता और अगर इंडस्ट्री में तुम्हें कोई काम न मिले तो मेरे पास आना, मैं तुम्हें वॉचमैन रख लूंगा। 
 

68

आखिरकार डैनी की किस्मत चमकी और 1973 में उन्हें बीआर इशारा की फिल्म जरूरत से डेब्यू किया। लेकिन उन्हें पहचान इसी साल आई फिल्म धुंध से मिली। इसके बाद उन्हें फिल्में मिलने का शुरू हो गया। खबरों की मानें तो फिल्म शोले में गब्बर का रोल डैनी को ही ऑफर किया गया था, लेकिन डैनी के मना करने पर अमजद खान ने रोल निभाया। 

78

अपने करियर में डैनी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया। डैनी ने मिलाप, खोटे सिक्के, चोर मचाए शोर, कालीचकरण, पापी, नया दौर, देवता, काली घटा, अब्दुल्ला, लव स्टोरी, हमसे बढ़कर कौन, युद्ध, आग ही आग, दिलजले, हम. खुदा गवाह, जय हो, बेबी, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम किया। 

88

डैनी की शादी सिक्किम की राजकुमारी गावा से हुई है। डैनी का एक बेटा रिनझिंग और बेटी पेमा हैं। डैनी कभी संडे को शूटिंग नहीं करते। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

Recommended Stories