अभिषेक बच्चन की 'बेटी' को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, रियल लाइफ में है इतनी बोल्ड, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक में आई फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) 61 साल के हो गए है। उका जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। दीपक की इंडस्ट्री में उन स्टार्स में की जाती है, जिन्होंने फिल्मों में ज्यादातर साइड रोल ही किए। दीपक में भी बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया, लेकिन लीड रोल में कभी नहीं दिखे। वहीं, उनकी बेटी समारा तिजोरी (Samara Tijori) की करें तो उसे भी स्टार किड होने का कोई फायदा नहीं मिला। उन्हें सालों ऑडिशन देने के बाद तब कहीं जाकर अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास में काम करने का मौका मिला था। समारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने दीपक तिजोरी की बेटी का फायदा कभी भी नहीं मिला। नीचे पढ़ें कैसे समारा तिजोरी को 180 लड़कियों के बीच ऑडिशन देने के बाद भी एक्टिंग करने का मौका नहीं मिला था...

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2022 4:27 AM IST / Updated: Aug 28 2022, 07:04 PM IST
17
अभिषेक बच्चन की 'बेटी' को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, रियल लाइफ में है इतनी बोल्ड, PHOTOS

दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी है। उन्होंने बॉब बिस्वास के बाद वेब सीरीज मासूम में किया। वैसे, आपको बता दें कि समारा की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही कि उन्हें दूसरे स्टार किड की तरह बिग ब्रेक मिला हो।

27

समारा तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- पापा कुछ वक्त पहले तक एक्टिंग करते थे फिर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। मैं दूसरो की तरह साधारण ऑडिशन प्रोसेस से गुजरी हूं।
 

37

उन्होंने बताया था- मेरा पहला ऑडिशन 180 लड़कियों के साथ हुआ था। उस वक्त मैंने मेकअप तक नहीं किया था। मैं ढेर सारी खूबसूरत लड़कियों के बीच बैठ कांप रही थी। ऑडिशन दिया और फिर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। 

47

24 साल की समारा अभी भी रोल पाने के लिए स्ट्रगल कर रही है। एक फिल्म और एक वेब सीरीज में काम करने के बाद अभी उनके पास कोई और ऑफर नहीं है। 

57

बात समारा की रियल लाइफ की करें तो वह काफी बोल्ड और हॉट है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उन्होंने कई सारी ग्लैमरस और सेक्सी फोटोज शेयर कर रखी है। 
 

67

वहीं, दीपक तिजोरी ने अपने करियर की शुरुआत ही साइड रोल से की और आगे भी उन्हें फिल्म में साइड रोल ही मिले। फिर धीरे-धीरे वे फिल्मों में कैमिये रोल में नजर आने लगे।

77

उन्होंने अफसाना प्यार का, सड़क, खिलाड़ी, जो जीता वीहं सिकंदर, आंसू बने अंगारे, जानम, जीवन एक शतरंज, आइना, दिल तेरा आशिक, अंजाम, प्रेम, राजा, गुलाम, फरेब, राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों में काम किया।
 

ये भी पढ़ें
Sex Clip Leak होने के बाद अंजली अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट ड्रेस में कहर ढाती दिखीं, PHOTOS

24 साल बड़े एक्टर संग लिपलॉक कर Liger की मां ने मचाया था बवाल , इनके SEX सीन्स भी हुए वायरल

ट्रांसपेरेंट टॉप में आलिया भट्ट ने दिखाया बढ़ा पेट, पत्नी संग रोमांटिक रणबीर कपूर ने किया ऐसा इशारा

अकड़ में मारे गए आमिर खान तो अक्षय कुमार ने खेला माइंड गेम, करोड़ों में कर डाली Cuttputlli की डील

50-60 करोड़ फीस लेने वाले इन साउथ के दिग्गजों का नहीं चला बॉलीवुड में जलवा, 3 को छोड़ बाकी सब Flop 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos