अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में दीपिका ऊपर से लेकर नीचे तक ब्लैक कलर के कपड़ों और फुटवेअर में नजर आईं। उन्होंने लेदर मेड बैगी पैंट्स पहनी थीं, जिसके ऊपर उन्होंने हाई नेक स्वेटर मैच किया था। नेक पोर्शन पर दीपिका ने चोकर स्टाइल की थिक चेन वेअर की थी। उन्होंने हाथ में ब्लैक पर्स, पैरों में हाई हील्स और चेहरे पर कोट लिखा मास्क लगाया था।