पति के साथ गुरुद्वारा पहुंची दीपिका फंस गई भीड़ में, रणवीर ने दिया सहारा तो दुल्हन की तरह शरमाई

मुंबई. तिरुपति बालाजी में पूजा करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुक्रवार सुबह अमृतसर, गोल्डन टेम्पल पहुंचे। दीपवीर ने इन धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना कर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। इस मौके पर दीपिका मरून कलर का सलवार सूट, मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। दुपट्टा से उन्होंने अपना सिर ढक रखा था। वहीं, रणवीर ने भी पत्नी की ड्रेस से मैच करते कलर का कुर्ता-पजामा पहन रखा था।  बता दें कि दोनों ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 6:17 AM IST

15
पति के साथ गुरुद्वारा पहुंची दीपिका फंस गई भीड़ में, रणवीर ने दिया सहारा तो दुल्हन की तरह शरमाई
दोनों अपनी फैमिली के साथ सुबह-सुबह अमृतसर पहुंचे। दोनों बिल्कुल नए शादीशुदा कपल की तरह दिख रहे थे।
25
जब दीपवीर गोल्डन टेम्पल पहुंचे तो वहां अच्छी खासी भीड़ थी। भीड़ से बचाने जब रणवीर ने पत्नी का सहारा दिया तो दीपिका नई नवेली दुल्हन की तह शरमा गईं।
35
दोनों ने सालभर पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी। इससे पहले लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई थी, जिसमें रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया था।
45
दीपिका - रणवीर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था। बता दें कि शादी के पहल रणवीर, दीपिका के प्यार में इतने पागल थे कि जब भी दीपिका उन्हें मिलने बुलाती थी तो वे अपना सारा काम छोड़कर पहुंच जाते थे।
55
इस मौके पर उनके साथ दीपिका के घरवाले पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्जवला पादुकोण और उनकी बहन अनीशा भी थीं जबकि रणवीर की तरफ से उनके पैरेंट्स जगजीत सिंह भावनानी, अंजू भावनानी और उनकी बहन रितिका भावनानी भी साथ थे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos