रेड बॉर्डर वाली यलो साड़ी में बेहद स्लिम नजर आईं दीपिका पादुकोण तो ठहाका लगाती दिखीं श्रद्धा कपूर

Published : Jan 13, 2020, 06:05 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 09:14 AM IST

मुंबई.  दीपिका पादुकोण इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। उनकी फिल्म छपाक का खूब विरोध हो रहा है, बावजूद इसके वे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में पीछे नहीं हटी है। सोमवार को दीपिका फिल्म के प्रमोशन इवेंट नजर आईं। इस दौरान उन्होंने रेड बॉर्डर वाली यलो कलर की साड़ी पहन रखी थी। साड़ी के साथ उन्होंने बड़े-बड़े झुमके कैरी किए थे। साड़ी में दीपिका बेहद स्लिम नजर आ रही थी। उन्होंने मुस्कराते हुए एक से बढ़कर एक पोज दिए। 

PREV
110
रेड बॉर्डर वाली यलो साड़ी में बेहद स्लिम नजर आईं दीपिका पादुकोण तो ठहाका लगाती दिखीं श्रद्धा कपूर
वहीं, दूसरी ओर इन दिनों वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर के प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन करते दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फोटो में श्रद्धा, वरुण की किसी बात पर ठहाका लगाते नजर आई।
210
जिम के बाहर सारा अली खान। सारा जिम से हंसते-हंसते बाहर आई लेकिन कार में ड्राइवर को ना पाकर थोड़ी परेशान दिखीं।
310
मम्मी-पापा के साथ आयुषमान खुराना।
410
अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हिमेश रेशमिया।
510
मुंबई की सड़कों पर बाइक दोड़ाते राजकुमार राव।
610
ब्लैक एंड व्हाइट फ्रॉक में यामी गौतम।
710
जिम से बाहर निकलती जेनेलिया देशमुख।
810
हरे-भरे खेतों में पोज देती अनन्या पांडे।
910
योगा करने पहुंची कियारा अडवाणी।
1010
गर्लफ्रेंड, मां और बहन जोया अख्तर के साथ डिनर डेट पर फरहान अख्तर।

Recommended Stories