देवोलीना और विशाल की एक साथ तस्वीरें देखकर एक यूजर ने लिखा,'देवोलीना को गेट वन गेट वन फ्री मिल गया।' वहीं एक ने लिखा,'विशाल की हालत आज चन्ना मेरेया गाना गा रहे होंगे।' एक अन्य ने लिखा,'पहले रसोड़े में कौन था, इसका जवाब लोगों को चाहिए था और आज ये जानना है कि आखिर देवोलीना ने शादी किससे की है। देवोलीना आपको ये निश्चित तौर पर पता है कि लोगों को हैरान कैसे करना है'।