धर्मेंद्र-हेमा मालिनी एक बार फिर बने नाना-नानी, छोटी बेटी अहाना ने दिया जुड़वा बच्चियों का जन्म

Published : Nov 28, 2020, 12:05 PM ISTUpdated : Nov 29, 2020, 10:12 AM IST

मुंबई. धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं। 26 नवंबर के उनकी छोटी बेटी अहाना देओल बोहरा (ahana deol) ने जुडवां बच्चियों को जन्म दिया है। आहना और उनके पति वैभव वोहरा ने अपनी इन जुड़वां बच्चियों के नाम अस्त्रिया और आदिया रखा हैं। खबरों की मानें तो आहना अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं। आहना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में जानकारी शेयर की गई है। इसमें एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- 'कुछ चमत्कार जोड़ियों में होते हैं। हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी दो जुड़वां बच्चियां अस्त्रिया और आदिया का जन्म हुआ है।   

PREV
17
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी एक बार फिर बने नाना-नानी, छोटी बेटी अहाना ने दिया जुड़वा बच्चियों का जन्म

उन्होंने आगे लिखा- 26 नवंबर 2020 को दोनों का जन्म हुआ। माता-पिता अहाना और वैभव वोहरा बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। भाई दारेन वोहरा भी एक्साइटेड हैं, साथ ही दादा-दादी पुष्पा और विपिन वोहरा, नाना-नानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल भी बहुत खुश हैं।

27

हाल ही में बड़ी बहन ईशा देओल आहना और उनकी बेटियों को देखने हिंदूजा अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल से बाहर निकलते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

37

बता दें कि आहाना और वैभव वोहरा की शादी 2 फरवरी, 2014 में हुई थी। इनके पहले बेटे का जन्म जून 2015 में हुआ था। अपने बेटे का नाम उन्होंने दारेन वोहरा रखा है। 

47

अहाना ने एक्ट्रेस के तौर पर कभी काम नहीं किया है। हालांकि फिल्म 'गुजारिश' में संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम जरूर किया था।

57

अहाना एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं लेकिन मम्मी और बड़ी बहन ईशा की तरह उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम नहीं किया। 

67

हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों के बहुत करीब है। हेमा ने एक बार कहा था- लोगों ने हमेशा मुझे याद दिलाया कि मेरा कोई बेटा नहीं है, केवल दो बेटियां हैं। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि अब मेरे दो बेटे हैं। मेरे दोनों दामाद मेरे अपने बेटों की तरह हैं।

77

अगर ईशा और अहाना की बॉन्डिंग की बात करें, तो दोनों बहनें एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं। ईशा और अहाना के बीच उम्र में 4 साल का गैप है और दोनों बहनों से ज्यादा एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड है। 'सिस्टर्स डे' के दिन ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अहाना के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों एक साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories