हेमा मालिनी की शादी की बात सुन घबरा गए थे धर्मेंद्र, दूल्हा बने जितेंद्र की GF को लेकर पहुंचे मंडप में

Published : Dec 08, 2020, 12:56 PM ISTUpdated : Dec 11, 2020, 10:10 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (dharmendra) आज (मंगलवार) अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, साल 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। उन्होंने अपनी शानदार अभिनय और अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन उनके लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में रोल पाने उन्हें कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे। धर्मेंद्र ने 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था। वैसे, आपको बता दें कि धर्मेंद्र की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी लवर हेमा मालिनी (hema malini) एक्टर जितेंद्र (jitendra) से शादी करने जा रही थी।

PREV
111
हेमा मालिनी की शादी की बात सुन घबरा गए थे धर्मेंद्र, दूल्हा बने जितेंद्र की GF को लेकर पहुंचे मंडप में

कम लोगों को ये बात पता होगी कि जितेंद्र की नजदीकियां कभी हेमा मालिनी से भी थीं। जितेंद्र हेमा के प्यार में इस कदर खो गए थे कि वो अपनी मंगेतर शोभा को छोड़ हेमा मालिनी से शादी करने वाले थे। हालांकि ऐन वक्त पर धर्मेंद्र दोनों के बीच में आ गए और ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

211

1974 में आई फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे। दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। जब इस बात की भनक जितेंद्र की मंगेतर और बचपन की दोस्त शोभा कपूर को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी।

311

बाद में धर्मेन्द्र नशे में जितेंद्र की एयरहोस्टेस गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर हेमा मालिनी के मद्रास वाले घर पहुंच गए। नतीजा ये हुआ कि ये शादी टूट गई। ये अलग बात है कि बाद में खुद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी कर ली।

411

धर्मेंद्र- हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे।

511

दोनों की नजदिकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी।

611

हेमा की साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था। वे दोनों शूटिंग के बाद बाहर भी नहीं मिल पाते थे।

711

धर्मेंद्र और हेमा एक तरह के पहरे के बीच शूटिंग करते थे। धर्मेंद्र ने इसका एक नया तोड़ निकाला। जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा मालिनी के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते थे। हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों, इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि शॉट को एक बार में ओके नहीं करना। कभी कैमरामैन लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता। धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड बनाया था।

811

जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों दीवाने थे। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।

911

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कर्नाटक संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के अनुसार केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर परोसे गए।

1011

धर्म बदलकर हेमा-धर्मेन्द्र की शादी हो गई। शादी के बाद भी हेमा मालिनी अकेली रह गईं। धर्मेन्द्र ने तमाम कोशिशें की, पर वह कभी हेमा मालिनी को शादी के बाद वह स्थान नहीं दे सके जो उन्होंने अपनी पहली पत्नी को दिया था। हेमा ने अकेले ही अपने दोनों बेटियों की परवरिश की और फिर राजनीति में आ गईं।

1111

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दर्जन से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी। इस जोड़ी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। डायरेक्टर्स भी अपनी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा इस जोड़ी को ही कास्ट करना चाहते थे। 'तुम हंसी मैं जवां' इन दोनों की साथ में पहली मूवी थी, जो 1970 में आई थी। इसके बाद नया जमाना, शराफत, सीता और गीता, राजा रानी, पत्थर और पायल, जुगनू, प्रतिज्ञा, बारूद, चरस, ड्रीम गर्ल, शोले, द बर्निंग ट्रेन, नसीब, आस-पास, रजिया सुल्तान शामिल हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories