नातिन को गोद में उठाकर 84 साल के धर्मेंद्र ने काटा केक, दामाद और पत्नी हेमा मालिनी भी थे साथ

Published : Dec 09, 2019, 10:55 AM IST

मुंबई. धर्मेंद्र 84 साल के हो गए हैं, उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था। यूं तो धर्मेंद्र अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं लेकिन बेटी ईशा देओल ने पापा को बर्थडे विश करते हुए एक छोटी सी पार्टी ऑर्गेनाइज की। पार्टी में धर्मेंद्र ने 2 साल की नातिन राध्या तख्तानी को गोदकर में लेकर केक काटा। उनके साथ दोनों दामाद भरत तख्तानी और वैभव वोहरा भी नजर आए। इस मौके पर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी विशेष रूप से मौजूद थी। ईशा ने पापा धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक फोटो में जहां धर्मेंद्र केक काटते नजर आ रहे हैं वहीं एक अन्य फोटो में बेटी ईशा के साथ धर्मेंद्र की खास बॉन्ंडिंग देखने को मिल रही है। ईशा ने फोटो पर कैप्शन लिखा है- Happy birthday papa ♥️🧸 #birthday celebration with all of us 🤗🧿. 

PREV
16
नातिन को गोद में उठाकर 84 साल के धर्मेंद्र ने काटा केक, दामाद और पत्नी हेमा मालिनी भी थे साथ
पत्नी हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र को बर्थडे विश करते हुए ट्विटर पर फोटो की है। हेमा ने लिखा- 'धरमजी का जन्मदिन मनाया! पूरा परिवार उसके साथ था और हमारे पास साथ में बिताने के लिए बेहतरीन और क्वालिटी टाइम था! वह बहुत खुश थे'।
26
बेटे सनी देओल में पापा को बर्थडे विश करते उनकी पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Happy Birthday Papa.
36
धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन में न तो उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल नजर आए और न ही पहली पत्नी प्रकाश कौर कहीं दिखी।
46
जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी तो हेमा उस वक्त महज 6 साल की थीं। बाद में हेमा से उन्होंने 1980 में शादी की। ये इनकी दूसरी शादी थी, हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।
56
प्रकाश कौर से कपल के चार बच्चे बेटे अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल) बेटियां विजेता और अजेता देओल हैं।
66
धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान 'फूल और पत्थर' से मिली। इसके बाद उन्होंने शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Recommended Stories