मम्मी हेमा मालिनी और सास के साथ नजर आई धर्मेंद्र की बेटी, ईशा देओल ने बताया कैसे की थी लक्ष्मी पूजा

Published : Nov 15, 2020, 06:17 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 11:33 AM IST

मुंबई. देश-दुनिया में दीपों का त्योहार दिवाली (diwali) धूमधाम से मनाया गया। सभी ने अपने घरों को रोशनी से सजाया। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी दिवाली पर सजधज कर तैयार हुए और सभी ने अपने-अपने घरों में दिवाली की पूजा की। दीपों का उत्सव दिवाली धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की बेटी ईशा देओल (esha deol) ने भी मनाया। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर किया है। इस फोटो वो मां हेमा मालिनी और सास पूजा तख्तानी के साथ नजर आ रही है। इस मौके पर जहां हेमा ने पिच कलर की साड़ी पहनी थी वहीं, ईशा ने लाइट पिच कलर का लहंगा कैरी किया था। ईशा की सास लॉन्ग प्रिटेंड कुर्ता और प्लाजो पहने दिखी।

PREV
16
मम्मी हेमा मालिनी और सास के साथ नजर आई धर्मेंद्र की बेटी, ईशा देओल ने बताया कैसे की थी लक्ष्मी पूजा

दिवाली पर ईशा का सिम्पल लुक नजर आया। उन्होंने बहुत ही लाइट मेकअप किया था। माथे पर बिंदी और लिपस्टिक के साथ गले में छोटा सा नेकलेस और ईयरिंग्स पहन रखे थे।

26

इस दौरान ईशा लक्ष्मी और गणेश पूजा करती नजर आई। उन्होंने पूजा के दौरान साड़ी पहन रखी थी बालों में गजरा लगाए ईशा बेहद खूबसूरत नजर आई।
 

36

ईशा पूरे विधि-विधान से दिवाली पर पूजा-अर्चना करती नजर आई।

46

ईशा ने इस दौरान गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर रखी थी। उनके चारों ओर रोशनी थी। 

56

पूजा करते समय ईशा एकदम ध्यान में मग्न दिखी। 

66

पूजा करते समय ईशा के चारों ओर दीपक जले नजर आए।

Recommended Stories