पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की आज यानी 2 मई को शादी की 42वीं सालगिरह है। कपल ने 1980 को शादी की थी। कपल की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर उस वक्त आया था जब वे शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। लेकिन हेमा मालिनी की खूबसूरती ने उन्हें दीवाना बना दिया था और वे किसी भी कीमत पर उनको अपना बनाना चाहते थे। हेमा को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर थी कि वे अपने पत्नी और बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार थे। हालांकि, पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। प्रकाश कौर के लाख समझाने के बाद भी धर्मेंद्र जिद पर अड़े रहे और उन्होंने धर्म बदलकर आखिरकार हेमा मालिनी से शादी कर ही ली। नीचे पढ़ें धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2022 5:57 AM IST
18
पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अफेयरके दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। दर्शक भी दोनों की जोड़ी पर पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे। 

28

धर्मेंद्र की हेमा मालिनी पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब वे इंडस्ट्री में एक हिट स्टार थे और हेमा नई-नई थी। उस दौरान हेमा की एक ही फिल्म सपनों का सौदागर ही रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप हो गई थी। 

38

इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच धीरे-धीरे नजदिकियां बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया। ये प्यार फिल्म शोले के दौरान और ज्यादा परवान चढ़ा और फिर दोनों 1980 में शादी के बंधन में बंध गए। 

48

हालांकि, धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से शादी करने के लिए भी खूब पापड़ बेलने पड़े थे। जब दोनों के बीच की नजदिकियों के बारे में बी-टाउन के गलियारों में बातें होने लगी तो कपल को खूब ताने भी सुनने को मिले थे। 

58

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्तों के खिलाफ न सिर्फ पत्नी प्रकाश कौर थी बल्कि हेमा के घरवालों को भी ये रिश्ता मंजूर नहीं था। हालात इतने खराब थे कि हेमा के साथ उनके परिवारवालें फिल्म के सेट पर जाने लगे थे। 

68

हेमा मालिनी के मां-बाप नहीं चाहते थे उनकी बेटी किसी शादीशुदा आदमी से शादी करें इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया था। हेमा के घरवालों को उस दौरा के सुपरस्टार जितेंद्र काफी पसंद थे और वे उन्हें अपना दामाद बनाना चाहते थे। 

78

लेकिन जब धर्मेंद्र को पता चला कि हेमा मालिनी के घरवाले उनकी शादी जितेंद्र से करना चाहते है तो वे काफी गुस्सा हुए और उन्होंने ऐसा तरकीब लगाई कि आखिरकार हेमा उनकी हो गई। दोनों ने पहले धर्म बदलकर शादी की और फिर हिंदू रीति-रिवाज से बंधन में बंधे।

88

आपको बता दें कि शादी के इतने साल बाद भी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी एक-दूसरे का पूरा ध्यान रखते है। धर्मेंद्र यूं तो अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में ही अपना ज्यादातर वक्त बीताते है लेकिन वे पत्नी हेमा से मिलने मुंबई आते-जाते रहते है। 

 

ये भी पढ़ें
सिर्फ 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे छा गए थे दुनिया पर, लेकिन इस मूवी ने मचाया था देशभर में बवाल

इसलिए धर्मेंद्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, घर लौटकर बताया अपना हाल, बोले- बहुत बड़ा सबक मिला

पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर नोट

क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos