चेहरे पर रंग गुलाल, गले में फूलों की माला पहन जब धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी के साथ खेली होली

Published : Mar 10, 2020, 02:27 PM ISTUpdated : Mar 13, 2020, 10:02 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों से इस त्योहार से बॉलीवुड भी अछुता नहीं है। सेलेब्स भी जमकर होली खेलते हैं। सेलेब्स में रंग खेलने को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज है। सेलेब्स ने लोगों को होली की बधाई देते हुए कोरोनावायरस से सावधान रहने के लिए भी कहा है। होली के खास मौके पर धर्मेंद्र ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में होली की बधाइयां दीं। उन्होंने हेमा मालिनी के साथ फिल्म शोले की एक फोटो शेयर कर बधाई दी। इस फोटो में धर्मेंद्र-हेमा होली के मौके पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

PREV
18
चेहरे पर रंग गुलाल, गले में फूलों की माला पहन जब धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी के साथ खेली होली
धर्मेंद्र ने अपनी और पत्नी हेमा मालिनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर होली की शुभकामनाएं दीं। धर्मेंद्र का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने जो फोटो शेयर की है वो फिल्म शोले की जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी होली खेलते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ है और धर्मेंद्र ने फूलों की माला भी पहन रखी है।
28
धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर लिखा, "सभी दोस्तों को होली की ढेर सारी बधाइयां, इसे मनाएं लेकिन सावधानी से। कोरोना, कोरोना और कोरोना।"
38
होली पर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा अमिताभ बच्चन के गाने 'रंग बरसे' पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने फैंस को होली की ढेर सारी बधाइयां भी दीं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, "साल के हर दिन रंगों से भरी रहे आपकी जिंदगी। आप सबको हैप्पी होली।"
48
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर होली की बधाइयां देते हुए कहा, "होली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, सुरक्षित रहें और सुरक्षित तरीके से खेलें।"
58
ऋषि कपूर ने भी ट्वीट कर फैंस को बधाई दी है। उन्होंने त्योहार पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वह चेहरे पर रंग लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोनावायरस से भी बचे रहने की सलाह दी है। ऋषि कपूर ने लिखा, "एक युवा बच्चे की तरफ से आप सभी को सुरक्षित और खुशियों वाली होली की शुभकामनाएं। कोरोनावायरस से सावधान रहें।"
68
सनी देओल ने ट्वीट कर सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने लिखा - होली के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
78
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनिलिया डिसूजा भी होली के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने भी अपना वीडियो शेयर कर फैंस को होली की बधाइयां दीं है।
88
शत्रुघ्न सिन्हा ने होली के मौके पर सबको बधाइयां देते हुए ट्वीट पर लिखा, "होली का यह त्योहार और उसके रंग हमारे जीवन में खुशियां, प्यार, सकारात्मकता और शांति भर दें। हम सभी भाईचारे और एकता के साथ रहें और नकारात्मकता व घृणा को अपने जीवन से जाने दें। हैप्पी होली।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories