इस बिजनेसमैन की दूसरी पत्नी बनी दीया मिर्जा, ये 7 हीरोइनें भी कर चुकी है ऐसा ही काम

मुंबई. दीया मिर्जा (dia mirza) एक बार फिर दुल्हन बनी। दीया ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी (vaibhav rekhi) संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समारोह 15 और 16 फरवरी यानी दो दिन तक चलेगा। बता दें कि दीया और वैभव दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी जहां प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ हुई थी, वहीं वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है। वैसे, आपको बता दें कि दीया ही नहीं बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो दूसरी पत्नी बनी। आज आपको इस पैकेज में ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 12:24 PM IST / Updated: Feb 16 2021, 09:48 AM IST
18
इस बिजनेसमैन की दूसरी पत्नी बनी दीया मिर्जा, ये 7 हीरोइनें भी कर चुकी है ऐसा ही काम

करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, हेमा मालिनी से लेकर जूही चावला, करिश्मा कपूर और श्रीदेवी तक दूसरी पत्नी बनीं। 

28

जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से 1995 में शादी की थी। जय की पहली पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत एक प्लेन क्रैश में 1990 में हो गई थी। 

38

हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनी। धर्मेंद्र ने मजह 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। इसके बाद फिल्मों में साथ काम करते-करते उनका दिल हेमा मालिनी पर आ गया। धर्मेंद्र पत्नी को तलाक देकर हेमा सा शादी करना चाहते थे लेकिन प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया। इसके बाद धर्मेंद्र-हेमा ने धर्म बदलकर शादी की थी। 

48

करीना कपूर, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी बनी। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी। करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों ने 1991 में शादी की थी। 13 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। 

58

शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी। शिल्पा से पहले राज ने 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। 

68

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 29 सितंबर, 2003 को शादी की थी। बता दें कि संजय ने करिश्मा से पहली पत्नी नंदिता मथानी को तलाक देने के बाद शादी की थी। हालांकि, शादी के 11 साल बाद करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था।

78

रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में शादी की थी। रवीना से पहले अनिल ने नताशा सिप्पी से शादी की थी। 

88

श्रीदेवी ने भी शादीशुदा बोनी कपूर से शादी की थी। श्रीदेवी ने बोनी को उस वक्त डेट करना शुरू किया था जब उनका पहली पत्नी मोना शोरी से तलाक भी नहीं हुआ था। बाद में बोनी ने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की। हालांकि, अब श्रीदेवी इस दुनिया में ही नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos