Published : Sep 23, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 10:40 AM IST
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, भारत में सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि दुबई में आईपीएल (ipl) शुरू हो गया है और इसी बीच क्रिकेटर्स के लव-अफेयर को लेकर भी काफी किस्से वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा सैफ अली (saif ali khan) की एक्स वाइफ अमृता सिंह (amrita singh) और क्रिकेटर रवि शास्त्री (cricketer ravi shastri) के अफेयर को लेकर वायरल हो रहा है।
युवा दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवि शास्त्री, अमृता सिंह पर फिदा थे। 80 के दशक में जब दोनों ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे, उनकी लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोर रही थी।
210
रवि शास्त्री को देखने के लिए अमृता अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती थीं। हालांकि, खुले तौर पर कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
310
डिंगी के नाम से दोस्तों में फेमस अमृता, रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं। वहां शास्त्री के हर चौके-छक्के पर वे जमकर तालियां बजाती नजर आईं थीं। इतना ही नहीं रवि भी अमृता की फिल्म के सेट पर नजर आते रहते थे।
410
अमृता के साथ मैगजीन के कवर पर छपी फोटो से काफी सनसनी मची थी। अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
510
खबरों की मानें तो दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही ब्रेकअप की खबरें आ गई।
610
कपल का रिश्ता क्यों टूटा इसकी वजह रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था- मैं कभी भी एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी वाइफ की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए।
710
शास्त्री के इस बयान के बाद अमृता ने भी अपने एक इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए कहा था- इस समय मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं जिसकी वजह से मैं इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि कुछ साल के बाद मैं एक फुल टाइम वाइफ और मदर बनूंगी।
810
कुछ सालों की सीरियस रिलेशनशिप के बाद रवि और अमृता का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद रवि शास्त्री ने 1990 में रितु सिंह से शादी की। वहीं, 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ अपना घर बसा लिया था। कपल के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
910
हालांकि, अमृता की शादी भी सैफ के साथ नहीं टिक पाई। दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली। कपल का एक बेटा तैमूर है। वहीं, करीना दोबारा मां बनने वाली है।
1010
सैफ-करीना की शादी में अमृता के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम भी शामिल हुए थे।