मुस्लिम होने के बावजूद इन 10 Celebs को अपनाना पड़ा हिंदू नाम, किसी को मिला फायदा किसी का हुआ नुकसान

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेडजी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को निधन हुआ और उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। 1922 को पेशावर पाकिस्तान में जन्मे दिलीप साहब ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वैसे, आपको बता दें कि सदाबहार एक्टर जो दिलीप कुमार के नाम से जाने जाते हैं असल में उनका नाम मोहम्मद युसूफ खान है। कई लोगों को लगता है कि दिलीप साहब हिंदू थे लेकिन ऐसा है नहीं, वे मुस्लिम थे। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। वैसे, दिलीप कुमार ही नहीं बॉलीवुड में ऐसे और भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें फैन्स हिंदू समझते हैं लेकिन असल में वे मुस्लिम हैं। नीचे देखे और कौन-कौन से सेलेब्स रियल लाइफ में मुस्लिम है लेकिन फिल्मों के लिए हिंदू नाम अपनाया...

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 12:27 PM IST

19
मुस्लिम होने के बावजूद इन 10 Celebs को अपनाना पड़ा हिंदू नाम, किसी को मिला फायदा किसी का हुआ नुकसान

दिलीप कुमार के अलावा फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप भी मुस्लिम है। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने रोल से लोगों का मनोरंजन किया। उनका नाम काफी लंबा था और उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। 8 जुलाई यानी आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है।

29

मधुबाला ऐसी एक्ट्रेस रही है जिनकी एक मुस्कान पर हर कोई फिदा हो जाता था। हालांकि, उनका असली नाम मुमताज जहां देहलवी था। फिल्मों में कामयाबी पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था। वे अब इस दुनिया में नहीं है।

39

ट्रेजिडी क्विन के नाम से फेमस मीना कुमारी भी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम महजबीन बानो है। स्क्रीन के लिए उन्होंने नाम बदला था। मीना भी अब इस दुनिया में नहीं है।

49

एक्ट्रेस रीना रॉय भी मुस्लिम ही है। फिल्मों के लिए उनकी मां ने उनका नाम बदला था। उनका असली नाम सायरा अली है। रीना अब फिल्मों में एक्टिव नहीं है। वे आखिरी बार 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थीं।

59

गुजरे जमाने की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अजीत भी असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम हामिद खान अली है। वे भी अब इस दुनिया में नहीं है।

69

गुजरे जमाने की फिल्मों के कॉडेमिडन जॉनी वॉकर भी हिंदू नहीं मुस्लिम है। उनका असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काजी है। जॉनी भी काफी पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

79

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्ता भी असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम दिलनवाज शेख है। कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली मान्यता ने स्क्रीन के लिए अपना नाम बदला था।

89

मनोज वाजपेयी की पत्नी नेहा भी मुस्लिम है। उनका असली नाम शबाना रजा है। बता दें कि नेहा कुछ ही फिल्मों में नजर आई और अचानक गायब हो गईं। बॉलीवुड में वे सफलता हासिल नहीं कर पाई।

99

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय खान का असली नाम शाह अब्बास खान है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। संजय भी काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos